बुधवार देर रात राजधानी के पॉश इलाके लोहिया पथ पर सरकार विरोधी में विवादित बैनर लगा दिए गए और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। बैनर में लिखा है कि याद है ना? जो करे झूठा प्रचार उखाड़ फेंको ऐसी सरकार।
लखनऊ। सपा नेता आइपी सिंह ने बुधवार देर रात राजधानी में एक बार फिर सरकार विरोधी बैनर लगा दिए। इसके पहले भी उन्होंने ऐसे ही बैनर लगवाए थे। आइपी सिंह पहले भाजपा में थे, जो बाद में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। राजधानी में लोहिया पथ समेत कई अन्य स्थानों पर लगाए गए बैनर में प्रधानमंत्री की फोटो लगाई गई है और सरकार विरोधी स्लोगन लिखे गए हैं। देर रात तक पुलिस इन बैनरों की तलाश करती रही।
खास बात यह है कि बुधवार देर रात राजधानी के पॉश इलाके लोहिया पथ पर सरकार विरोधी में विवादित बैनर लगा दिए गए और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। बैनर में लिखा है कि ‘याद है ना? जो करे झूठा प्रचार, उखाड़ फेंको ऐसी सरकार’। बता दें कि आइपी सिंह ने ट्वीट कर खुद जगह जगह ऐसे बैनर लगाए जाने की सूचना दी थी। कुछ ही देर में यह इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।
जो सिर्फ करे झूठ प्रचार, उखाड़ फेंको ऐसी सरकार।
भाजपा अपना ही महान विज्ञापन भूल न जाए इसलिए मैंने फिर से वो विज्ञापन लखनऊ शहर के चारों ओर लगवा दिए हैं। मेरा आप सभी से आग्रह है की आप देश भर में इन होल्डिंग्स को लगवाएँ और प्रधानमंत्री को उनके वादे याद दिलाएँ।
पेट्रोल: 100 नॉट आउट pic.twitter.com/HxtTQqNZze
— I.P. Singh (@IPSinghSp) March 10, 2021
आइपी सिंह ने लिखा कि मेरा आपसे अनुरोध है कि देश भर में ये बैनर लगवाएं। फिलहाल पुलिस की ओर से इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की गई है। देर रात तक पुलिस इस बैनर को उतरवा नहीं पाई थी। गौरतलब है कि इससे पहले आइपी सिंह ने भाजपा नेताओं की फ़ोटो के साथ जगह जगह बैनर लगाए थे। इसमें भाजपा नेताओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। जानकारी मिलने पर पुलिस ने इन बैनरों को हटवा दिया था।साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad