रेलटेल ने शुरू की 4000 रेलवे स्टेशनों पर प्री-फेड Wi-fi इंटरनेट सर्विस, अब मुफ्त नहीं रहेगी यह सेवा

रेलटेल की इस सर्विस से अब रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सर्विस के दिन लद जाएंगे. अब आपको स्टेशनों पर इस सर्विस के लिए पैसे देने होंगे.

भारतीय रेल की इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी रेलटेल (RailTel) ने देश के 4000 रेलवे स्टेशनों पर अपनी प्रीपेड Wi-Fi सर्विस की शुरुआत की है. इसकी मदद से रेलवे स्टेशनों पर यात्री हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा का उपयोग कर सकेंगे. रेलटेल की यह सर्विस पहले 30 मिनट के लिए फ्री होगी. इस दौरान यूजर को 1 एमबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट सुविधा मिलेगी.

इसके बाद 34 एमबीपीएस स्पीड तक के लिए उपयोक्ता को बेहद कम चार्ज देना होगा. सर्विस इस्तेमाल करने के लिए यूजर के पास एक ओटीपी आएगा. इस ओटीपी के इस्तेमाल से आप इंटरनेट सर्विस ले सकेंगे. रेलटेल पहले से ही देश के 5,950 स्टेशनों को फ्री Wi-Fi सेवा दे रहा है. लेकिन अब 4000 रेलवे स्टेशनों पर यह प्री-पेड हो जाएगी.

यूपी के 20 स्टेशनों पर प्रीपेड Wi-Fi की टेस्टिंग

रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला के मुताबिक इस सेवा को उतारने से पहले उत्तर प्रदेश के 20 स्टेशनों पर प्रीपेड Wi-Fi की टेस्टिंग की गई. इसके जो नतीजे निकले उसके आधार पर 4,000 से ज्यादा स्टेशनों पर प्री-पेड Wi-fi शुरू करने की योजना बनाई गई. डेटा प्लान इस तरह से बनाया गया है कि कोई भी यूजर्स अपनी जरुरत के हिसाब से चुन सकता है.

प्रीपेड पेमेंट के लिए नेट-बैंकिंग, ई-वॉलेट और क्रेडिट कार्ड किसी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. महामारी से पहले हर महीने करीब तीन करोड़ लोग इस योजना का उपयोग कर रहे थे. हालात सामान्य होने और यात्रियों की संख्या पहले की तरह होने पर प्रीपेड वाईफाई सेवा से 10-15 करोड़ रुपये का सालाना रेवेन्यू मिलेगा.

रेलटेल के शेयरों में उछाल

रेलटेल ने इससे पहले अपना आईपीओ बाजार में उतारा था. हालांकि इसे मामूली सफलता मिली. यह सिर्फ 16 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. लेकि न बाद में रेल मंत्रालय की ओर से इसे 101 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने बाद इसके शेयरों में काफी उछाल देखने को मिली.साभार-एबीपी न्यूज़

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziaba

Exit mobile version