गाजियाबाद मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना में अब औद्योगिक भूखंडों की मांग बढ़ती जा रही है
जासं, गाजियाबाद : मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना में अब औद्योगिक भूखंडों की मांग बढ़ती जा रही है। सौ से अधिक भूखंडों की बिक्री के बाद जीडीए ने तीस नए औद्योगिक भूखंड सृजित कर दिए है। इन भूखंडों को नीलामी के जरिये बेचा जाएगा। कई भूखंडों का आरक्षित मूल्य 11 एवं 18 करोड़ तक है।
पहली नीलामी 19 मार्च को आयोजित की जा रही है। इन भूखंडों की बिक्री से प्राधिकरण को करीब सौ करोड़ की आय होगी। विगत एक साल में पांच सौ करोड़ की संपत्ति बेचने के बाद प्राधिकरण का ध्यान औद्योगिक भूखंडों की बिक्री पर है। इंद्रप्रस्थ और मधुबन-बापूधाम में इनकी मांग बढ़ रही है। बड़े भूखंडों को छोटे-छोटे हिस्सों में करके ले-आउट में बदलाव किया गया है।
105 मकानों का लाटरी के जरिये हुआ आवंटन
जीडीए ने बृहस्पतिवार को मधुबन-बापूधाम योजना के 64 ईडब्ल्यूएस और इंद्रप्रस्थ योजना के 41 ईडब्ल्यूएस मकानों का आवंटन लाटरी के जरिये किया गया है। दोनों आवासीय योजनाओं में आनलाइन के साथ ही आफलाइन आवेदन जमा हुए थे। हिदी भवन में आयोजित लाटरी में प्रभारी अधिशासी अभियंता अनिल कुमार सिंह एवं वित्त नियंत्रक सूबेदार सिंह मौजूद रहे।
औद्योगिक भूखंडों की मांग बढ़ने पर तीस नए भूखंड सृजित किए गए हैं। नीलामी के जरिये इन भूखंडों को बेचा जाएगा। इसके अलावा अनिस्तारित संपत्ति को बेचने के लिए अलग से योजना बनाई जा रही है। पहले आओ पहले पाओ के तहत जल्द मकानों का आवंटन किया जाएगा।साभार-दैनिक जागरण
-संतोष कुमार राय, सचिव जीडीए
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziaba