संवाद सहयोगी मुरादनगर सौंदा पुल के निकट के तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर गंगनहर मे
मुरादनगर: सौंदा पुल के निकट के तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर गंगनहर में गिर गया। चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मौके पर जाकर ट्रक को बाहर निकलवाया। हादसे के बाद पटरी मार्ग पर जाम लग गया।
गुरुवार शाम को डस्ट से लदा ट्रक मेरठ से मुरादनगर की ओर जा रहा था। सौंदा पुल के निकट पहुंचने पर ट्रक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। ट्रक का पीछे का हिस्सा डिवाइडर पर लटक गया। उसी दौरान चालक अलामीन ट्रक से कूद गया। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से ट्रक को बाहर निकलवाया। ट्रक को निकाले जाने के दौरान पटरी मार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया जिसके चलते लंबा जाम लग गया। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि चौकी पर चालान काटा गया है। ट्रक मालिक का नाम मनमोहन सिंह बताया जा रहा है।साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziaba