दुनिया के सभी बाप की दिली इच्छा होती है कि उसकी बेटियों की धूमधाम से हो, शायद ऐसा ही सपना राजाब खान ने अपनी बेटियों को लेकर भी देखा होगा। लेकिन आर्थिक तंगी के चलते कर्ज के बोझ तले दबे एक बाप का यह सपना पूरा नही हो सका और उसने ऐसी जिंदगी जीने से मौत को गले लगाना उचित समझा, लेकिन खुदकुशी किसी भी समस्या का हल नही है
राजस्थान: सीकर जिले के पलसाना शहर में आज बुधवार को एक ह्रदय को झंझोरने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने दो बेटियों की शादी करने के बाद कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही कस्बे में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। आत्महत्या के कारणों का अभी पूरी तरह से खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन प्रथम दृष्टया आर्थिक तंगी को आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है। पड़ोसियों के मुताबिक, उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। और वह लंबे समय से कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था।
पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या करने वाले राजाब खान की दो बेटियों की शादी मंगलवार को हुई थी। बेटियों की विदाई के बाद रजब बुधवार की सुबह चाय पीने के बाद घर से निकला। शादी में आए मेहमान भी घर पर ही थे। राजाब खान ने लगभग 2 किमी दूर स्थित एक कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। जैसे ही परिजनों को इस बारे में जानकारी मिली, घर में कोहराम मच गया। रज्जब का परिवार और कस्बे के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पर रानोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
शादी की खुशियों के बीच, घर आए मेहमान भी समझ नहीं पा रहे थे कि रजब खान ने बेटियों को विदा करने के बाद आत्महत्या क्यों की। पुलिस पूरे मामले की विस्तार से जांच कर रही है। रज्जब खान शहर के वार्ड नंबर 23 में स्थित न्यू रेलवे कॉलोनी का निवासी था। रजब खान की दो बेटियों की मंगलवार को शादी थी। रज्जब पलसाना में कबाड़ का काम करता था।साभार-आँखोंदेखी लाइव
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziaba
Discussion about this post