मुंबई: महाराष्ट्र के जलगांव जिले से एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि यहां पर कुछ पुलिसवालों ने एक महिला हॉस्टल में लड़कियों के जबरदस्ती कपड़े उतरवाए और उनसे स्ट्रिप डांस भी करवाया. बुधवार को विधायक श्वेता महाले ने इस मुद्दे को महाराष्ट्र की विधानसभा में उठाया.
इसके बाद राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस मामले की जांच करने के लिए कमेटी का गठन किया है और दो दिन में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये मामला एक मार्च का है. जलगांव में महिला एवं बाल विभाग के द्वारा एक हॉस्टल संचालित किया जाता है. इसी हॉस्टल में कुछ पुलिसवालों और अन्य लोगों ने लड़कियों के जबरदस्ती कपड़े उतरवाए गए और डांस करवाया.
इस हॉस्टल में महिला एवं बाल विभाग द्वारा महिलाओं, युवतियों को आश्रय दिया जाता है. हालांकि, इस घटना के बाद लगातार सवाल खड़े किए जा रहे थे, जिसके बाद अब मामले पर जांच बैठा दी गई है. इस मुद्दे को विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों की ओर से भी उठाया गया. भाजपा सदस्यों ने इस मुद्दे पर गृह मंत्री अनिल देशमुख से जवाब मांगा और तुरंत एक्शन लेने की मांग की. साभार-न्यूज़ ट्रेक
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad