गाजियाबाद: कविनगर थानाक्षेत्र में बाइकर्स गिरोह के बदमाशों ने पुलिस पुलिस चौकी के पास पहले चाकू मारकर एक चालक को लूटा और कथित रूप से फिर एक महिला दरोगा का पर्स लूटकर फरार हो गए। मौके से दोनों आरोपितों को पब्लिक ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। हैरान करने वाली बात है कि पहली वारदात के बाद एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया था। खुद को बचाने के लिए भाग रहे दूसरे बदमाश ने मौका पाते ही महिला दरोगा से भी पर्स लूट लिया। हालांकि उसे भी लोगों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।
रजापुर में किराये पर रहने वाले चालक ने बताया कि वह ड्यूटी खत्म कर रविवार शाम सात बजे घर लौट रहे थे। शास्त्रीनगर पुलिस चौकी के पास अपाचे सवार दो लड़के आए और उनके पास बाइक रोककर पर्स निकाल लिया। आरोपित भागने लगे तो उन्होंने पीछे बैठे बदमाश को पकड़ लिया। पीड़ित के मुताबिक करीब 100 मीटर तक वह बाइक के पीछे घिसटते रहे, जिसके बाद बदमाश ने उनके हाथ पर चाकू मार दिया।
इसी दौरान मौके से गुजर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बदमाशों की बाइक को घेर लिया। सामने से कुछ लोग भी आ गए, जिसके बाद आरोपित बाइक छोड़कर भागने लगे। इनमें से एक को अधिकारी के गनर ने स्थानीय निवासी की स्कूटी से पीछा कर दबोच लिया। दूसरा आरोपित खुद को बचाकर गलियों में छिप गया। साथी के पकड़े जाने और पुलिस के पीछा करने के बावजूद दूसरे आरोपित ने मौका पाते ही एक महिला का पर्स लूट लिया। लोगों ने बताया कि दारोगा हापुड़ में तैनात सुनीता मलिक हैं। मगर सुनीता मलिक का कहना है कि घटना उनके साथ नहीं हुई थी। वह चौकी पर अपने पासपोर्ट के संबंध में गई थी और इसी दौरान लुटेरे को भागते हुए देखा तो वह पीछा करने लगीं।
सात मिनट में दो लूट
पकड़े गए दोनों बदमाशों ने वीडियो में अपना नाम शोएब और शाकिर बताया। दोनों बदमाशों की करतूत शास्त्रीनगर जी ब्लाक आरडब्लूए के पदाधिकारी द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरडब्ल्यूए के मुताबिक आरोपित जयपुर के रहने वाले हैं और लूट की वारदात करने के लिए गाजियाबाद आए हैं। दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं और गाजियाबाद में एक होटल में रह रहे हैं। अपाचे सवार दोनों बदमाशों ने महज सात मिनट के अंदर लूट की दो वारदात को अंजाम दिया और इसी दौरान दोनों को पब्लिक ने दौड़ा-दौड़ा कर दबोच लिया।
स्थानीय पुलिस और महिला दरोगा सुनीता मलिक ने उनसे लूट की घटना से इंकार किया है। वहीं सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में लूट की दूसरी घटना भी कैद हो गई है। गाड़ी के अच्छे पीछे छिपा दूसरा बदमाश वहां से गुजर रही महिला का पर्स लूटकर भाग रहा था, जिसके बाद वह पकड़ा गया।
महिला दारोगा से लूट की सूचना नहीं मिली। वारदात कर भाग रहे लुटेरों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दबोच लिया है। पूछताछ कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।- निपुण अग्रवाल, एसपी सिटी प्रथम।-साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad