गाजियाबाद: दिल्ली की कुमार सेल्स के नाम की फर्म से 98 करोड़ रुपये के फर्जी बिल बनाकर देश भर के विभिन्न राज्यों में 25 फर्मो को तंबाकू की खरीद-फरोख्त दिखाते हुए 37.14 करोड़ रुपये का आइटीसी क्लेम वसूला गया। इस मामले में केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर (सीजीएसटी) टीम ने इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) के मामले में एक जालसाज को दिल्ली स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया, जिसे मेरठ विशेष सीजेएम कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
फर्जी चालान के आधार पर आइटीसी का अनुचित लाभ लेने वालों के खिलाफ सीजीएसटी टीम ने मैसर्स कुमार सेल्स (एचएसएन 2401, टोबैको प्रोडक्ट के व्यापार में शामिल) के कारोबार के प्रमुख स्थानों और मैसर्स कुमार सेल्स के मालिक राकेश शर्मा के दिल्ली में स्थित आवास पर छापेमारी की। केंद्रीय माल एवं सेवा कर आयुक्त आलोक झा के मुताबिक मैसर्स कुमार सेल्स के मालिक राकेश शर्मा को गिरफ्तार कर उनके बयान दर्ज किए गए।
जांच के दौरान उनकी फर्म द्वारा वर्ष 2017 से 2019 के बीच गुजरात, मध्य प्रदेश व देश भर के अन्य राज्यों की 25 से अधिक फर्मो को फर्जी तौर पर माल की खरीद-फरोख्त की गई। हकीकत में माल की खरीद व बिक्री न करके मैसर्स कुमार सेल्स की ओर से 98 करोड़ रुपये के फर्जी बिल काटकर इनकी एवज में 37.14 करोड़ रुपये का आइटीसी क्लेम कर लाभ लिया गया। इस मामले में कई अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है, जिसकी जांच अभी चल रही है।
गिरफ्तारी के बाद राकेश शर्मा को विशेष सीजेएम मेरठ की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad