ग़ाज़ियाबाद,मेयर आशा शर्मा ने 50 साल पुरानी छोटे सीवर पाइप लाइन का किया बदलाव

ग़ाज़ियाबाद। विजय नगर क्षेत्र के मवई गाँव निवासियों द्वारा एडवोकेट मुकुल शर्मा, भाजपा नेता के नेतृत्व में मवई गाँव मे 50 साल पुरानी छोटे पाइप की सीवर लाइन को बदलवाकर बड़े पाइप की सीवर लाइन की मांग पर मेयर आशा शर्मा द्वारा मांग पूरी करने पर बड़े पाइप की सीवर लाइन का कार्य चालु करने के लिए नारियल फोड़कर उद्धघाटन किया गया । उद्धघाटन में पार्षद चम्पा माहौर, पार्षद सुरेंद्र नागर, विकाश खारी पार्षद, ललित कश्यप आदि उपस्थित रहे । एडवोकेट मुकुल शर्मा, भाजपा नेता के गांव मवई में आवास पर गांव के गणमान्य नागरिकों से विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्ता की गई और समस्या का मौके पर निस्तारण कराया गया ।

मुकुल शर्मा ने कहा है कि आज गाँव मवई वासियो की मांग पर मेयर आशा शर्मा ने 50 साल पुरानी छोटे पाइप की सीवर लाइन को बदलवाकर बड़े पाइप की सीवर लाइन डालने का कार्य कराया जा रहा है, उक्त सीवर लाइन 50 साल पुरानी छोटे पाइप की थी जो कि वर्तमान समय में मांग के अनुरूप नही थी, जो कि आये दिन चौक रहती थी और सीवर का गंदा पानी व मल रोड पर बहता रहता था ग्रामीण वासियों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, आज मवई गाँव वासियो को इस समस्या से निजात मेयर आशा शर्मा ने दिलाई है ।

मेयर ग़ाज़ियाबाद आशा शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री मंत्री मोदी व मा. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने देश व उत्तर प्रदेश तरक्की कर रहा है। ग़ाज़ियाबाद शहर में भी बरसात के दिनों में बारिश के पानी की निकासी के लिए पूरे शहर में नालो के निर्माण का कार्य व नालो की साफ सफाई का कार्य जोरो पर चल रहा है,और ग़ाज़ियाबाद शहर भी निरन्तर विकास की ओर अग्रसर है।

इस अवसर पर मवई गांव के गणमान्य नागरिक ब्रह्मदत्त शर्मा जी, राम अवतार शर्मा, देवनारायण शर्मा, महेंद्र शर्मा, रविंद्र शर्मा, उमेश शर्मा, ललित शर्मा, जोगेंद्र गौतम, फजरु खान, खलील खान, आलोक गुप्ता, दीपक शर्मा, कपिल शर्मा, पार्षद चम्पा माहौर मनोनीत पार्षद सुरेंद्र नागर, विकाश खारी पार्षद, ललित कश्यप पार्षद आदि उपस्थित रहे।

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version