Etawah News: समाजवादी पार्टी के पूर्व सभासद के भाई की गोलियों से भूनकर हत्या, इलाके में तनाव

एसपी सिटी (SP City) प्रंशात कुमार ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कबीरगंज में देर रात पूर्व सभासद भाई की गोली मारकर हत्या हुई है.

इटावा. यूपी के इटावा (Etawah) जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व सभासद के भाई की गुरुवार देर शाम गोलियों से भूनकर हत्या (Murder) कर दी गई. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के दौरान बदमाशों ने मृतक की पत्नी पर गोलियां चलाई. जिस स्थान पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है वहां से भारतीय जनता पार्टी की एमएलए सरिता भदौरिया के आवास की दूरी मात्र 100 मीटर है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक की पत्नी पर भी बदमाशों ने फायरिंग की. जिससे वो बाल-बाल बच गई.

मामला कोतवाली इलाके के कबीरगंज की है. जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के पूर्व सभासद के भाई जितेंद्र उर्फ मोनू (34) मोटरसाइकिल से अपने घर आ रहा था कि बीच रास्ते में सुनियोजित ढंग से करीब 7 की तादात में हत्यारों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मौके से पुलिस ने कई खाली खोखे बरामद किये गये है. सूचना पर मौके पर फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ब्लड के सैम्पल लेने के साथ ही अन्य साक्ष्य भी जुटाए. मृतक की पत्नी ने मोहल्ले के ही लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

कई राउंड की गई फायरिंग में मोनू के तीन गोलियां लगने से वह मौके पर ही गिर पड़ा. इधर गोलियां की आवाज सुनकर घर में मौजूद मृतक की पत्नी प्राची मौके पर पहुंची तो हमलावर कुछ और राउंड फायरिंग करते हुए भाग गये. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी सिटी प्रशांत कुमार, सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह, कोतवाल बीएस सिरोही पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. जहां युवक गली में मृत हालत में पड़ा हुआ था.
घटना की जानकारी होने पर पूर्व सभासद भाई विमल वर्मा समेत रिश्तेदार व अन्य परिजन एकत्रित हो गये. मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसके हत्या के पीछे मोहल्ले के ही एक परिवार का हाथ है. जिनसे पालिका चुनाव को लेकर रंजिश पहले से चल रही थी. इससे पूर्व भी यही हमलावर उसके पति पर जानलेने की कोशिश कर चुके है. मृतक अपने पीछे दो छोटे- छोटे बेटे व एक बेटी को छोड़ गए है. मृतक सभासद भाई होने के साथ ही स्वमं ट्रांसपोर्टर था. हत्या के पीछे असली क्या वजह है इसकी जांच पुलिस अधिकारी कर रहे है.

जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी- एसपी सिटी
एसपी सिटी प्रंशात कुमार ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कबीरगंज में देर रात पूर्व सभासद भाई की गोली मारकर हत्या हुई है. हत्या के पीछे चुनावी रंजिश के बात सामने आयी है, जिसमें पत्नी ने मोहल्ले के ही कुछ लोगों का घटना को कारित करना बताया है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

घटना के पीछे राजनीतिक रंजिश
उधर, मृतक मोनू वर्मा के भाई पूर्व सभासद अनिल वर्मा ने बताया कि उनका भाई सभासद के आगामी चुनाव के लिए तैयारी कर रहा था जिसको लेकर कुछ राजनीतिक लोग रंजिशमान रहे थे. इसलिए चुनावी रंजिश को मानते हुए उनके भाई को घर आते समय आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने गोलियों से भूनते हुए मौत के घाट उतार दिया है. वारदात को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति को देखते पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.साभार- न्यूज़18

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version