सरकारी नौकरी:मध्य प्रदेश में CHO के 2850 पदों पर भर्ती के लिए करें अप्लाई, 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं कैंडिडेट्स

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), मध्य प्रदेश ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। इन पदों के लिए अप्लाई करने के इच्छुक कैंडिडेट्स अब 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत कुल 2850 पदों पर भर्ती की जाएगी।

योग्यता

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के इन पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को B.Sc.(नर्सिंग) / पोस्ट बेसिक बी.एससी (नर्सिंग) होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 01 फरवरी, 2021 के अनुसार की जाएगी।

सैलरी

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को 25,000 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी। वहीं, प्रशिक्षण / इंटर्नशिप अवधि के समाप्त होने पर 15,000 रुपये प्रति माह प्रदर्शन आधारित इंसेंटिव दिया जाएगा।

सिलेक्शन प्रॉसेस

इन पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा।

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर आवेदन के लिए किसी भी तरह की कोई फीस नहीं देनी होगी। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।साभार-दैनिक भास्कर

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version