बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का वायरल वीडियो पर आया रिएक्शन
उत्तर प्रदेश के बागपत से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग एक दूसरे को जमकर पीट रहे हैं और कोई रहम नहीं कर रहे हैं. लीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का भी इस वीडियो पर रिएक्शन आया है.
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के बागपत से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग एक दूसरे को जमकर पीट रहे हैं और कोई रहम नहीं कर रहे हैं. यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है और इसे देखकर हर कोई हैरान भी है. NDTV के एग्जीक्यूटिव एडिटर कमाल खान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में लोग एक दूसरे पर जमकर लाठियां भांज रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का भी इस वीडियो पर रिएक्शन आया है. ऋचा चड्ढा ने भी इस वीडियो पर हैरानी जताई है.
बागपत में एक चाट वाले ने दूसरे चाट वाले का ग्राहक अपनी तरफ बुला लिया।फिर क्या था।एक पत्ते चाट के लिए युद्ध छिड़ गया।पुलिस ने 8 लोगों को गिफ्तार किया है। pic.twitter.com/1f8dAZrNZb
— Kamal khan (@kamalkhan_NDTV) February 22, 2021
कमाल खान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘बागपत में एक चाट वाले ने दूसरे चाट वाले का ग्राहक अपनी तरफ बुला लिया. फिर क्या था. एक पत्ते चाट के लिए युद्ध छिड़ गया. पुलिस ने 8 लोगों को गिफ्तार किया है.’ इस तरह चाट खाने आए ग्राहक को अपनी दुकान पर बुला लेने की वजह से चाट बेचने वालों के बीच यह जंग छिड़ गई और किसी ने एक दूसरे को नहीं बख्शा.
Ppl take offense at fictional shows, claiming they show their cities in "bad light". Wish we outraged as much about reality as we do about fiction. This is reality, there's plenty to be upset about here… 🙏 https://t.co/cOTiE9ifNT
— RichaChadha (@RichaChadha) February 22, 2021
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘लोग काल्पनिक शो में किसी शहर में अपराध दिखाए जाने पर दावा करते हैं कि उनके शहर की गलत छवि पेश की जा रही है. काश हम वास्तविकता के बारे में उतना ही नाराज होते जितना हम कल्पना के बारे में होते हैं. यह सच है, इसमें कई बातें परेशान करने वाली हैं.’साभार-एनडीटीवी इण्डिया
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad