गाजियाबाद के नासिरपुर गांव में एक शख्स को गली के बीमार कुत्ते को पीटना भारी पड़ गया। पिटाई की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और उसके खिलाफ कार्रवाई का आधार बन गई। उस व्यक्ति ने सोचा भी नहीं होगा कि बीमार कुत्ते को डंडे से मारना उसके लिए कानूनी फांस बन जाएगा। इसकी भनक एनजीओ पीएफए को लग गई। एनजीओ ने इस मामले में सिहानी गेट थाने में शिकायत दी।
बाद में यह मेनका गांधी के संज्ञान में आ गया। पुलिस ने घटना की जांच कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। संस्था पीपल फॉर एनिमल्स की अध्यक्ष सुरभि रावत ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजू नाम का एक व्यक्ति यहां नासिरपुर गांव में रहता है। उसने एक घायल कुत्ते पर हमला कर दिया। उसकी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है।
आसपास के लोगों ने जब उनको बताया तो उन्होंने इस मामले में सिहानी गेट थाना में शिकायत की। पीएफए की चेयरपर्सन ने घटना के बारे में मेनका गांधी को भी अवगत कराया। सांसद और वरिष्ठ नेता ने इस बारे में पुलिस से बात की और कार्रवाई करने को कहा है। सिहानी गेट कोतवाल कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।साभार- ट्रीसिटी टुडे
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad