Noida News : शहर के सेक्टर-119 में स्थित आम्रपाली प्लेटिनम (Amrapali Platinum) एक फ्लैट में गुरुवार की रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में पूरा फ्लैट जलकर खाक हो गया। सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों और निवासियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान फायर ब्रिगेड ने आसपास के घर भी खाली करवा लिए थे।
मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-119 में आम्रपाली प्लैटिनम हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट नंबर जे-404 में गुरुवार की रात भीषण आग लग गई। फ्लैट से निकल रहीं आग की लपटे दूर-दूर तक देखी जा सकती थीं। सोसायटी के निवासियों की भीड़ मौके पर जुट गई। सोसायटी के सिक्योरिटी और मेंटीनेंस डिपार्टमेंट ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड के अफसरों ने बताया कि आग से फ्लैट में रखा सामान जलकर राख हो गया है। घटना के समय फ्लैट बंद था। जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
थाना फेस थ्री एरिया के सेक्टर-119 में स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी के फ्लैट में गुरुवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे आग लग गई थी। घटना के समय फ्लैट बंद था। फ्लैट में रहने वाले किराएदार खरीदारी करने मार्किट गए थे। सूचना के बाद महज 10 मिनट में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। करीब एक घण्टे में आग पर काबू पा लिया गया।
थाना फेस थ्री के एसएसआई फिरोज अख्तर ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी थी। आग लगने से फ्लैट में रखा अधिकतर सामान जलकर राख हो गया है। घटना के समय फ्लैट में रहने वाले किराएदार मार्किट गए हुए थे। लिहाजा, कोई जनहानि नहीं हुई है। सूचना देकर फ्लैट में रहने वाले परिवार को बुला लिया गया था।साभार- ट्रीसिटी टुडे
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad