Railways News रेलवे 35 पैसेंजर ट्रेनें शुरू करने की तैयारी है। उत्तर रेलवे ने हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ उत्तर प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए 35 ट्रेनें शुरू करेेगा। इन पैसेंजर ट्रेनों का किराया मेल ट्रेनों का होगा। रेल मंडलों को ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है।
अंबाला। हरियाणा और पंजाब सहित उत्तर रेलवे के तहत आने वाले राज्यों के रेल यात्रियों के लिए अच्छी और राहत की खबर है। कोरोना काल में बंद हुर्ई ट्रेनों को रेल मंत्रालय धीरे-धीरे पटरी पर ला रहा है। अब पहली बार पैसेंजर ट्रेनों को पटरी पर लाकर मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का दर्जा दिया जाएगा। इनका किराया मेल एक्सप्रेस का होगा।
उत्तर प्रदेश ने फिरोजपुर, अंबाला, दिल्ली, लखनऊ और मुरादाबाद मंडल को ट्रेनों की सूची भेजी
उत्तर रेलवे ने हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर को आपस में जोड़ने वाली 35 ट्रेनों की सूची जारी कर मंडलों से तैयारी के बारे में पूछा है। इन ट्रेनों में दैनिक यात्री सफर कर सकेंगे। रेलवे के कमर्शियल, मैकेनिकल और ऑपरेअिंग विभाग ने इसके लिए तैयारी तेज कर दी है। हालांकि इन ट्रेनों को कब से दौड़ाना है इसकी तिथि अभी नहीं बताई गई है। इनके रूट भी बाद में तय किए जाएंगे।
कोरोना काल में पहली बार अनारक्षित ट्रेनों को चलाने का फैसला, पटरी पर आ चुकीं हैं 250 ट्रेनें
जनवरी 2021 में ढाई सौ ट्रेनें पटरी पर आ चुकी हैं। वर्तमान में मुंबई के वेस्टर्न रूट पर 704 लोकल ट्रेनें चल रही हैं, जिसमें लाखों यात्री सफर कर रहे हैं। सेंट्रल रेलवे रूट पर 706 ट्रेनें पटरी पर हैं, जिनमें साढ़े चार लाख यात्री सफर कर रहे हैं।
सामान्य ट्रेनों से अधिक होगा किराया
रेलवे की नीति के मुताबिक जो भी स्पेशल ट्रेन पटरी लाई जा रही हैं, उनका किराया सामान्य ट्रेनों से अधिक होता है, लेकिन जिन ट्रेनों के नंबर जारी किए गए हैं वह पैसेंजर ट्रेनें हैं। इनको दर्जा मेल एक्सप्रेस का दिया गया है।
ट्रेन नंबर कहां से कहां तक
52472 – जोगिंद्र नगर से पठानकोट
52473- पठानकोट से जोगिंद्र नगर
54075- बरेली से दिल्ली
54076 – दिल्ली से बरेली
54231 – फैजाबाद से लखनऊ
54234 – लखनऊ से फैजाबाद
54255 – वाराणसी से प्रतापगढ़
54256 – प्रतापगढ़ से वाराणसी
54329- बालामऊ से शाहजहांपुर
54330 – शाहजहांपुर से बालामऊ
54561 – बठिंडा से फिरोजपुर कैंट
54564 – फिरोजपुर कैंट से बठिंडा
54613 – अमृतसर से पठानकोट
54616 – पठानकोट से अमृतसर।
64016 – शकुर बस्ती से पलवल
64031 – गाजियाबाद से शकुर बस्ती
64053 – पलवल से गाजियाबाद
64203 – लखनऊ से कानपुर सेंट्रल
64214 – कानपुर सेंट्रल से लखनऊ
64461 – हजरत निजामुद्दीन से कुरूक्षेत्र
64462 – कुरूक्षेत्र से हजरत निजामुद्दीन
64511 – सहारनपुर से ऊना हिमाचल
64512- ऊना हिमाचल से सहारनपुर
64521 – अंबाला कैंट से लुधियाना
64522 – लुधियाना से अंबाला कैंट
64557 – दिल्ली से सहारनपुर
64558 – सहारनपुर से दिल्ली
64565 – मुरादाबाद से सहारनपुर
64566 – सहारनपुर से मुरादाबाद।
74021 – दिल्ली से सहारनपुर
74024 – सहारनपुर से दिल्ली
74615 – बनिहाल से बारामूला
74628 – बारामूला से बनिहाल
74909 – पठानकोट से ऊधमपुर
74910 – ऊधमपुर से पठानकोट।
” कोरोना काल में 25 मार्च के बाद ट्रेनें बंद कर दी गई थीं, लेकिन अब रेल मंत्रालय धीरे-धीरे ट्रेनों को पटरी पर लाया जा रहा है। उत्तर रेलवे भी यात्रियों की सुविधाओं के लिए जल्द ही कुछ ट्रेनों को पटरी पर उतारेगा, जिसको लेकर हम तैयार हैं। – जीएम सिंह, डीआरएम, अंबाला।-साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post