बीएड के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 19 मई को होगी. रीक्षा के बाद 20 से 25 जून के बीच इसका रिजल्ट जारी किया जाएगा.
लखनऊ. यूपी में बीएड कॉलेजों के सत्र का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा 19 मई को होगी. जबकि इसका परिणाम 20 जून के बाद आएगा. उत्तर प्रदेश शासन ने बीएड के लिए साल 2021 के कार्यक्रम की जानकारी दी है.
बीएड में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 फरवरी से शुरू होंगे. छात्र एडमिशन लेने के लिए 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विलंब शुल्क के साथ 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 19 मई को परीक्षा के बाद 20 से 25 जून के बीच इसका रिजल्ट जारी किया जाएगा.
2 अगस्त से शुरू होगा नया सेशन
इसके बाद 13 जुलाई से कॉउंसलिंग शुरू होगी. फिर 2 अगस्त से नया सत्र शुरू हो जाएगा. इस बार शुल्क में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है. सामान्य एव अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1500 रुपये जबकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 750 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश शासन ने शैक्षिक सत्र 2021 के लिए यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपी है तथा विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह जिम्मेदारी शिक्षाशास्त्र विभाग की प्रो. अमिता बाजपेई को दी है.साभार-एबीपी न्यूज़
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad