जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने रात 9 बजकर 21 मिनट पर नगर निगम में मीटिंग लेते हुए अपनी फोटो शेयर की थी. और फिर सुबह 5 बजकर 9 बजे एक बच्चे को जन्म दे दिया.
- जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर हैं सौम्या गुर्जर
- देर शाम तक अधिकारियों की मीटिंग ले रही थीं मेयर
- सुबह पांच बजे के करीब एक बच्चे को दिया जन्म
किसी भी महिला के लिए मां बनना जीवन के सबसे सुंदर पलों में से एक होता है. लेकिन अगर वह महिला मां होने के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी हो तो जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है. जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर दूसरी बार मां बनी हैं. ये जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है.
काम के प्रति उनकी जिजीविषा इतनी है कि डिलीवरी होने से लगभग आठ घंटे पहले तक वे जयपुर ग्रेटर नगर निगम के दफ्तर में अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था पर मीटिंग करती रहीं. वे सामान्य दिनों की तरह ही पूरे दिन क्षेत्र के कामों में व्यस्त रहीं. किसी को पता नहीं चलने दिया कि वे प्रसव पीड़ा में हैं.
डॉ. सौम्या गुर्जर रात ने 9 बजकर 21 मिनट पर नगर निगम में मीटिंग लेते हुए अपनी फोटो शेयर की थी और फिर सुबह 5 बजकर 9 मिनट पर एक बच्चे को जन्म दिया. इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर शेयर की तो सब लोग चौंक गए.
Work is Worship!
देर रात तक निगम ऑफिस में मीटिंग ली, प्रसव पीड़ा शुरू होने पर रात्रि 12:30 बजे कुकुन हॉस्पिटल में भर्ती हुई और सुबह 5.14 पर परमपिता परमेश्वर की कृपा से पुत्र को जन्म दिया।
मैं और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। pic.twitter.com/nMULHwNGWn— Dr Somya Gurjar (@drsomyagurjar) February 11, 2021
मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा कि वे सोमवार से घर पर ही नगर निगम का कामकाज शुरू कर देंगी और दस दिन बाद बच्चे के साथ ऑफिस पहुंचेंगी और कामकाज संभालेंगी. अपने नए बच्चे के जन्म की जानकारी देते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘काम ही पूजा है’. इस ट्वीट को आप भी यहां देख सकते हैं.
बता दें कि सौम्या कोचर पहले से एक बेटी की मां हैं.अब उन्हें एक बेटा हुआ है. मगर इस बीच जिस तरह से वे सुबह से शाम तक शहर का दौरा कर रही थीं. उसे देख कर किसी को अंदाजा नहीं था कि कुछ ही घंटों में सौम्या गुर्जर माँ बनने वाली है.साभार- आज तक
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post