अब पुराने वाहनों को रखना हो सकता है महंगा, जानें क्या है कारण

नई रिपोर्टों में यह दावा किया गया है कि सरकार 15 साल से अधिक पुराने वाहनों की RC को रिन्यू करने की लागत बढ़ाने पर विचार कर रही है। जिसमें पुराने वाणिज्यिक वाहनों के लिए फिटनेस प्रमाण शुल्क में भी वृद्धि की जाएगी।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में वायु प्रदूषण एक बार फिर से अपने खराब स्तर पर पहुंच गया है। जिससे निपटने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जाहिर है प्रयास का परिणाम भी देखने को मिलेगा। इन प्रयासों के तहत ही सरकार पुराने वाहन पर कई योजनाएं लेकर आ रही है। हाल ही में बजट में भी पुराने वाहनों को लेकर स्क्रैपेज पाॅलिसी सहित घोषणाएं की गई। कुछ दिनों पहले ही हमने आपको बताया था कि 15 दिनों के भीतर स्क्रैपेज पॉलिसी की घोषणा की जाएगी। वर्षों के इंतजार के बाद ही सही लेकिन इसे अब लागू किया जाएगा।

कब तक होगी लागू: वहीं नई रिपोर्टों में यह दावा किया गया है कि सरकार 15 साल से अधिक पुराने वाहनों के पंजीकरण प्रमाणपत्र को नवीनीकृत करने की लागत बढ़ाने पर विचार कर रही है। ना सिर्फ अधिकारी पुराने निजी वाहनों पर विचार कर रहे हैं, बलिक पुराने वाणिज्यिक वाहनों के लिए फिटनेस प्रमाणन शुल्क में भी वृद्धि की जाएगी। दिलचस्प बात यह है कि इसे नई स्क्रैपेज पॉलिसी की ही तरह लागू होने में कुछ साल लगेंगे।

उन्होंने कहा कि “विभिन्न श्रेणियों के लिए अंतिम दर स्लैब पर अभी भी चर्चा की जानी बाकी है।” रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 15 साल पुराने कमर्शियल वाहन के लिए फीस 200 रुपये कैब के लिए 7,500 रुपये तक बढ़ाई जा सकती है, वहीं ट्रक के लिए यह 12,500 रुपये के आसपास होगी। (यहां दी गई फीस अनुमानित है।)साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Exit mobile version