गाजियाबाद,पत्नी की इज्जत बचाने को बेटे ने की थी पिता की हत्या

पुलिस ने 24 घंटे में किया किसान हत्याकांड का खुलासा -डंडे से पीटकर

मुरादनगर : यहां की त्रिमूर्ति विहार कालोनी में हुई किसान की हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि किसान के छोटे बेटे ने ही उसकी हत्या की थी। मृतक द्वारा बेटे की पत्नी पर बुरी नजर रखने को हत्या का कारण बताया जा रहा है।

नगर की त्रिमूर्ति विहार कालोनी में शनिवार रात को तेजेंद्र त्यागी उर्फ तेजा की डंडे से पिटाई करके हत्या कर दी थी। किसान का शव निकट के खेत में पड़ा मिला था। स्वजन देर रात में ही शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थे, लेकिन सूचना मिलने पर मौके पर पहंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक के बडे़ बेटे जितेंद्र ने अपने पिता की हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पूछताछ के दौरान संदेह होने पर पुलिस ने मृतक के छोटे बेटे नितेश को हिरासत में ले लिया था।

थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ मे आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि पिता उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था। कई बार समझाने का भी उस पर असर नहीं हुआ। शनिवार रात जब वह घर लौटा तो पत्नी ने बताया कि ससुर ने उसके साथ अश्लील हरकत की। इस बात पर पिता-पुत्र के बीच झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान बेटे ने पिता पर डंडे से प्रहार करके उसकी हत्या कर दी और अपराध को छुपाने के लिए उसके शव को खेत में ले जाकर फेंक दिया। आरोपित को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश कर दिया गया है। आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद करा लिया गया है।साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version