पीड़ित महिला को डीआईजी ने पानी पिलाया और फिर अपनी स्कॉर्ट गाड़ी से थाने भिवजाया। आरोपी दरोगा के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।
- पीड़ित महिला ने डीआईजी से मुलाकात कर सुनाई अपनी आपबीती
- डीआईजी ने नाबालिग की बरामदगी के लिए चार टीमें गठित की
उत्तर प्रदेश में कानपुर पुलिस पर भीख मांगकर गुजारा करने वाली विधवा दिव्यांग महिला ने घूसखोरी का आरोप लगाया है। महिला ने डीआईजी डॉक्टर प्रितिंदर सिंह से मुलाकात की और बताया कि उसकी लापता बेटी को खोजने के लिए दरोगा ने गाड़ी में 10 से 12 हजार रुपए का डीजल भरवाया। लेकिन एक माह बाद भी बेटी को पुलिस ने खोजा नहीं है। महिला की बात सुनकर डीआईजी ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय तक लगाई गुहार, मगर पुलिस ने एक न सुनी
दरअसल, थाना चकेरी के सनिगवां गांव निवासी गुड़िया दिव्यांग है। उसकी 15 साल की नाबालिग बेटी एक महीने से लापता है। गुड़िया ने इस बाबत थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। उसने अपने ही दूर के एक रिश्तेदार पर बेटी को गायब करने का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस उसकी एक भी बात को सुन नहीं रही थी और चौकी जाने पर पुलिसकर्मी उसे डांट कर भगा देते थे। आरोप है कि चौकी सनिगवां के चौकी इंचार्ज राजपाल सिंह ने बेटी को खोजने के नाम पर गुड़िया से गाड़ी में डीजल डलवाने की बात कही। गुड़िया का कहना है कि उसने 10 से 12 हजार रुपए का डीजल पुलिस की गाड़ी में डलवाया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से भी नहीं मिली मदद
महिला ने यह भी बताया एक-दो बार पुलिस वाले गाड़ी से बेटी को लेने के लिए गए भी थे पर बेटी को लेकर नहीं आए। अब उसके पास पैसे नहीं है। वह लखनऊ में मुख्यमंत्री के ऑफिस तक शिकायत करने के लिए गई थी। लेकिन वहां से भी कुछ नहीं हुआ और लौट के फिर उसे चौकी जाना पड़ा।
किशोरी की बरामदगी के लिए चार टीमें बनी
डीआईजी कानपुर डॉ. प्रितिंदर सिंह ने बताया कि थाना चकेरी पर मामला दर्ज है। लड़की की बरामदगी के लिए सीओ कैंट के निर्देशन में 4 टीमें गठित की गई है और चौकी इंचार्ज सनिगवां राजपाल सिंह को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।साभार-दैनिक भास्कर
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad