Budget 2021: स्वदेशी टैब में पहला डिजिटल बहीखाता लेकर राष्ट्रपति भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

संसद में देश का आम बजट सोमवार एक फरवरी को पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 10:15 बजे संसद में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक करेंगी। इसमें 2021-22 के लिए बजट को पेश करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसके बाद सुबह 11 बजे वित्त मंत्री सीतारमण बजट पेश करेंगी। बजट में कोरोना वायरस महामारी से जूझती अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने के लिए कई एलान किए जा सकते हैं। वहीं आम आदमी को सरकार से रोजगार, टैक्स में रियायत, महंगाई जैसे मुद्दों पर राहत की उम्मीद है। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा को लेकर भी अहम घोषणा की जा सकती है। बाजार को वित्त मंत्री से संशोधित विनिवेश लक्ष्य की उम्मीद है।

बजट से ऑटो सेक्टर को हैं काफी उम्मीदें
कोविड 19 के चलते ऑटो सेक्टर को काफी नुकसान हुआ। ऐसे में आगामी बजट से ऑटो सेक्टर को काफी उम्मीदें हैं। सरकारों के इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस को बढ़ता देख इसमें राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं। ऐसे में अगर जीएसटी की दरें कम की जाती है तो इससे गाड़ियों के दाम कम होंगे। ऐसे में लोग कम कीमत पर इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां खरीद सकेंगे।

कृषि कर्ज प्रवाह में हुई वृद्धि
सूत्रों के अनुसार कृषि कर्ज प्रवाह में साल-दर-साल वृद्धि हुई है। जो भी लक्ष्य रखे गए, ऋण वितरण उससे अधिक ही रहा है। उदाहरण के लिए 2017-18 में किसानों को 11.68 करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया जबकि लक्ष्य 10 लाख करोड़ रुपये का ही था।

किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य
सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के मकसद को ध्यान में रखते हुए कृषि ऋण का लक्ष्य 2021-22 के बजट में बढ़ाकर करीब 19 लाख करोड़ रुपये कर सकती है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। चालू वित्त वर्ष के लिए सरकार ने कृषि ऋण का लक्ष्य 15 लाख करोड़ रुपये रखा है।

आईएमएफ ने भारत की अर्थव्यवस्था दहाई अंक में होने का जताया अनुमान
आईएमएफ ने 2021 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 11.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। कोरोना वायरस महामारी के बीच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत एकमात्र देश है जिसकी आर्थिक वृद्धि दर इस साल दहाई अंक में होगी। आईएमएफ द्वारा जारी विश्व आर्थिक परिदृश्य में वृद्धि का अनुमान जताया है।

टैब के जरिए बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पारंपरिक ‘बही खाते’ की बजाय  मेड इन इंडिय टैबलेट के माध्यम से आम बजट को प्रस्तुत करेंगी और पढ़ेंगी।

वित्त मंत्रालय से निकली वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय से निकल गए हैं। आज संसद में आम बजट पेश किया जाएगा। कोविड के कारण पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया जाएगा।साभार-अमर उजाला

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version