येलो लाइन (समयपुर बादली की तरफ) पर ट्रैक के रखरखाव के कारण शनिवार रात 11.30 बजे से रविवार सुबह आठ बजे तक मॉडल टाउन से विश्व विद्यालय के बीच मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी। इस दौरान समयापुर बादली से मॉडल टाउन और विश्व विद्यालय से हुडा सिटी सेंटर के बीच रविवार को मेट्रो सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। इस दौरान येलो लाइन पर मेट्रो के अंदर भी उद्घोषणा की जाएगी।
पेडेस्ट्रियन सबवे शुरू
नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन और पीतमपुरा स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बीच यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए पैदल पार पथ(पेडेस्ट्रियन सब-वे)को यात्रियों के लिए शुरू कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(डीएमआरसी) की ओर से निर्मित सबवे की शुरुआत से मेट्रो स्टेशन के सामने स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में खरीदारी के लिए पहुंचने वालों को काफी सुविधाएं मिलेंगी।
रेड और पिंक लाइन के लिए इंटरचेंज की सुविधा होने की वजह से रोजाना हजारों यात्रियों के लिए सड़क पार करने में मुश्किलों को सामना नहीं करना होगा। इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आउटलेट, अस्पताल सहित अन्य जरूरी सेवाएं और सुविधाएं हैं। 76 मीटर लंबा सबवे से पैदल यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad