- लोगों के सुझाव पर बिल्डर ने सोसायटी में की डॉग हाउस की व्यवस्था
- डॉग हाउस में लगाए बिस्तर और कंबल माई सिटी रिपोर्टर
गाजियाबाद। बढ़ती सर्दी के साथ इंसानों के साथ ही आवारा पशुओं की भी परेशानी बढ़ गई है। शहर के आवारा कुत्तों के लिए लगातार लोगों की मांग पर नगर निगम द्वारा अभी तक कोई डॉग हाउस नहीं बनाया गया है। वहीं वैशाली के रामप्रस्थ ग्रीन सोसायटी के रेजिडेंट्स ने इसकी पहल की है। सोसायटी व आस-पास के आवारा कुत्तों के लिए सोसायटी के लोगों ने दस डॉग हाउस तैैयार किया है। टीएचए में लगातार आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ रही है, जिसे हटाने को लेकर अलग-अलग सोसायटी के लोगों द्वारा मांगें उठती रहती है। वहीं कुछ लोग ऐसे आवारा कुत्तों की फिक्र करते हुए ठंड में उन्हें राहत देने की व्यवस्था में जुट गए हैं।
वैशाली की रामप्रस्थ ग्रीन सोसायटी अपनी हरियाली के लिए लोगों के बची पहले से ही पहचान बना चुकी है वहीं अब पशुओं के प्रति प्रेम दिखाकर लोगों की प्रशंसा बटोर रही है। सोसायटी निवासी प्रमोद द्विवेदी बताते हैं कि सवा सौ एकड़ में फैली इस टाउनशिप में बेसहारा कुत्ते बड़ी समस्या बने हुए हैं। असल में जगह-जगह इन कुत्तों के लिए खाने-पीने का सामान लाकर डाल दिया जाता है। इस वजह से गंदगी भी पसरी रहती है। गंदगी के कारण यहां सैर करने वालों को भी परेशानी होती थी।
इस मामले को आरडब्लूए फैडरेशन ने रामप्रस्थ ग्रीन प्रबंधन के सामने उठाया। रामप्रस्थ बिल्डर के प्रधान महाप्रबंधक भास्कर गांधी ने इस दिशा में फौरन कदम उठाया और सोसायटी में दस डाग हाउस रखवाए। डाग हाउस में सर्दी से बचाव के लिए सभी सुविधाएं हैं। डॉग हाउस के पास ही इनके खाने की भी व्यवस्था की गई है। फेडरेशन के अध्यक्ष जयराज सिंह ने बताया कि बिल्डर द्वारा उठाए गए इस कदम से सोसायटी के रेजिडेंट्स को काफी राहत मिली है। इससे अब आवारा कुत्ते एक ही जगह खाने-पीने और आराम करने कीजगह होने से दूसरी जगह नहीं जाते, जिसकी वजह से गंदगी भी नहीं फैलती।साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad