- ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम में अधिक जोखिम के नक्शे पास होने में अधिक दिक्कतें
- सॉफ्टवेयर संबंधी दिक्कतों का शासन स्तर से जल्द होगा हल
- आवेदकों के नक्शे में लगी आपत्तियों को प्राधिकरण को स्पष्ट करना होगा
- जरूरत पड़ने पर आर्किटेक्ट का चलेगा ट्रेनिंग प्रोग्राम
गाजियाबाद। अधिक जोखिम वाले ऑनलाइन नक्शों को पास कराने में सॉफ्टवेयर संबंधी दिक्कतों का अब जल्द समाधान हो सकेगा। जीडीए में नक्शा आवेदन के लिए लागू हुए ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (ओबीपीएएस) पोर्टल में अधिक जोखिम वाले नक्शे बड़ी संख्या में निरस्त हो रहे थे। लोगों की दिक्कतों को संज्ञान में लेते हुए अब शासन स्तर पर ओबीपीएएस सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जाएगा। साथ ही आवेदकों की आपत्तियों का प्राधिकरण स्तर से ही समाधान होगा।
जीडीए सहित विभिन्न प्राधिकरण में ओबीपीएएस पोर्टल को लेकर आ रही दिक्कतों को लेकर शासन में मंथन हुआ। शासन ने जीडीए सहित अन्य प्राधिकरणों के नियोजन अनुभाग के इंजीनियरों को नक्शों में लगी आपत्तियों को आवेदकों को स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को स्पष्ट रूप से आवेदकों को आवेदन करते समय पालन किए जाने वाले नियमों की विस्तृत जानकारी देनी होगी। आवेदकों को नक्शों की आपत्तियां दूर करने संबंधी दिशानिर्देशों के साथ आवश्यकता पड़ने पर नक्शा पास करने वाले आर्किटेक्ट का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने को भी कहा गया है।
वर्तमान में जीडीए में आए अधिक जोखिम के करीब 55 फ़ीसदी नक्शे तकनीकी कारणों से निरस्त हुए हैं। ऐसे में ऑनलाइन पोर्टल से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने की कवायद शुरू हो गई है।आवासीय, व्यवसायिक व औद्योगिक भूखंडों के नक्शों को कम जोखिम और ग्रुप हाउिसंग व सोसायटियों के नक्शों को अधिक जोखिम की कैटेगरी में रखा गया है। बड़ी संख्या में अधिक जोखिम वाले नक्शे निरस्त होने के चलते बीते दिनों मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में पोर्टल में तकनीकी संबंधी सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे आवेदकों को बार बार आवेदन नहीं करना पड़े।
जीडीए सीएटीपी आशीष शिवपुरी ने बताया कि ऑनलाइन नक्शा पास होने में कई तकनीकी दिक्कतें आ रही थी। शासन स्तर पर हुई समीक्षा बैठक के बाद ऑनलाइन पोर्टल संबंधी तकनीकी दिक्कतों को हल करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post