गाजियाबाद। ढाई साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले रिश्ते के चाचा को पॉक्सो कोर्ट ने दोषी करार दिया है। अदालत के विशेष न्यायाधीश महेंद्र श्रीवास्तव ने सिर्फ 20 दिन की सुनवाई में अभियुक्त को दोषी पाया। सजा पर बहस 20 जनवरी को होगी। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने अदालत में 10 गवाह पेश किए। सनसनीखेज घटना को फैक्टरी कर्मचारी के ही जिगरी दोस्त चंदन पांडेय ने अंजाम दिया था।
पॉक्सो कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक उत्कर्ष वत्स ने बताया कि 19 अक्तूबर 2020 को कविनगर थाने पीड़ित ने सूचना दी थी कि उसकी ढाई साल की मासूम बेटी अचानक लापता हो गई थी। परिजनों के शक पर पुलिस ने पीड़ित के जिगरी दोस्त चंदन पांडेय को उसी रात हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन वह बच्ची के बारे में जानकारी न होने की बात कहते हुए गुमराह करता रहा।
दूसरे दिन 21 अक्तूबर को दोपहर में कविनगर इंडस्ट्रियल एरिया में नाले के किनारे झाड़ियों में बच्ची का शव बरामद हुआ था। इसके बाद पुलिस की सख्ती पर चंदन ने जुर्म कबूल कर लिया था। परिजनों की तहरीर पर हत्या, दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर चंदन को गिरफ्तार कर लिया था तभी से वह डासना जेल में बंद है।
मारपीट व दोस्त की बीवी के उलाहना देने का बदला लेने के लिए की थी वारदात
चंदन ने पुलिस को बताया था कि 20 माह पहले दोस्त ने उसके साथ मारपीट की थी। इस बात की वह मन ही मन रंजिश मानता था। 19 अक्तूबर रात शराब पीने के दौरान दोस्त की पत्नी ने भी बुरा-भला कहा तो वह तैश में आ गया। बहाने से दोस्त की बच्ची को सुनसान इलाके में ले गया और दरिंदगी के बाद गला दबाकर हत्या कर दी।
लोहा फैक्टरी में बच्ची के पिता के साथ करता था काम
बिहार निवासी पीड़िता पिता करीब ढाई साल से कविनगर थाना क्षेत्र के गांव में रहता है। वह कविनगर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक लोहा फैक्टरी में ढलाई का काम करता है। बिहार के मोतिहारी जिला निवासी चंदन पांडेय 10 साल से उसका जिगरी दोस्त था। उसी के साथ फैक्टरी में काम करता था। घटना वाली रात 8 बजे चंदन दो अन्य लोगों के साथ शराब पी रहा था।
इस दौरान बच्ची की मां शराब पीने का विरोध करते हुए पति को डांटकर कमरे में चली गई। 8:30 बजे चंदन दोस्त की पत्नी के कमरे में गया और बच्ची को यह कहकर अपने साथ ले गया कि उसके पापा ने ही उसे बुलाया है। थोड़ी देर बाद सभी लोग चले गए। पति को अकेला देख महिला ने बच्ची के बारे में पूछा तो पति ने जानकारी से इनकार कर दिया। महिला ने पति को बताया कि चंदन बेटी को साथ लेकर गया था और उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
सीसीटीवी फुटेज से खुला था राज
पुलिस द्वारा रात में ही हिरासत में लिए जाने के बावजूद बच्ची को ले जाने से इंकार करता रहा, लेकिन दूसरे दिन दोपहर में बच्ची का शव कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में बियर कंपनी के पास झाड़ियों में पड़ा मिला था। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे में भी चंदन दोस्त की बेटी को ले जाते हुए दिखाई दिया था।साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad