गाजियाबाद। रेलवे जल्द ही तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करेगा। इनमें से एक ट्रेन नई दिल्ली से कानपुर के बीच और दो ट्रेन आनंद विहार से मऊ और गोरखपुर के लिए चलेंगी। रेलवे ने नई दिल्ली-कानपुर के बीच शताब्दी एक्सप्रेस के संचालन के लिए फरवरी माह का शेड्यूल जारी कर दिया है। वहीं, दोनों अन्य ट्रेन जनवरी के अंतिम सप्ताह से अग्रिम आदेश तक चलेंगी। इन तीनों ट्रेनों का स्टॉपेज गाजियाबाद में भी दिए जाने से न केवल गाजियाबाद, बल्कि साहिबाबाद और नोएडा के यात्रियों को भी सहूलियत मिलेगी।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक नई दिल्ली-कानपुर शताब्दी स्पेशल का संचालन एक फरवरी से शुरू होगा और सप्ताह में छह दिन यह ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन सुबह 6 बजे कानपुर से रवाना होगी और गाजियाबाद होते हुए सुबह 11:20 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। नई दिल्ली से यह ट्रेन उसी दिन शाम 3:50 बजे रवाना होगी और पांच घंटे में यानी रात 8:50 बजे कानपुर स्टेशन पहुंच जाएगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से चलकर गाजियाबाद, अलीगढ़ और इटावा में रुकेगी। 05057/05058 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 जनवरी से चलाई जाएगी।
यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को शाम 5:10 बजे आनंद विहार से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में गोरखपुर से यह ट्रेन हर बृहस्पतिवार रात 8:55 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह ट्रेन आनंद विहार से गोरखपुर के बीच गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद स्टेशन पर भी रुकेगी।
इसी तरह 05025/05026 मऊ-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 24 जनवरी से प्रत्येक रविवार व मंगलवार को मऊ से सुबह 10:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन तड़के 3:00 बजे आनंद विहार स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में आनंद विहार-मऊ स्पेशल ट्रेन 25 जनवरी से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को आनंद विहार स्टेशन से दोपहर 1:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:40 बजे मऊ स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन आनंद विहार से मऊ के बीच गाजियाबाद, अलीगढ़, कानपुर, लखनऊ, फैजाबाद, अकबरपुर, शाहगंज, आजमगढ़ और मोहम्मदाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।
आनंद विहार से चलने वाली दोनों ट्रेनें अग्रिम आदेश तक चलती रहेंगी, जबकि कानपुर शताब्दी को फिलहाल 28 फरवरी तक चलाने का निर्णय लिया गया है।साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad