गाजियाबाद,छेड़छाड़ कर रहे मनचलों को छात्रा ने पीटा

सांकेतिक तस्वीर

मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ हाईवे पर तेल मिल गेट के पास रविवार को दो युवकों ने साइकिल से जा रही छात्रा से छेड़छाड़ की। छात्रा ने पीछा कर युवकों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। मौके पर जमा भीड़ ने भी मनचलों को पीटा। उधर, एसएचओ का कहना है कि पीड़ित परिवार की तरफ कोई तहरीर नहीं मिली है।

एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति की 17 साल की बेटी 12वीं की छात्रा है। रविवार सुबह करीब 10 बजे छात्रा साइकिल से ट्यूशन जा रही थी। दिल्ली-मेरठ हाईवे पर तेल मिल गेट के पास पहुंची तो पैदल जा रहे दो युवकों ने उस पर अश्लील टिप्पणी की। छात्रा अश्लील टिप्पणी को अनदेखा कर आगे निकल गई। इससे मनचलों के हौसले बढ़ गए और छात्रा को साइकिल से धक्का देकर भागने लगे। छात्रा ने अपने को संभाला और दूर तक पीछाकर दोनों को पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और माजरा जानकार लोगों ने भी पिटाई कर दी। हालांकि मामले की जानकारी पुलिस को नहीं है।साभार-अमर उजाला

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version