यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ने की वजह से एक बार फिर दिल्ली में बुधवार को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसको देखते हुए दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों को पानी के सदुपयोग की सलाह दी है।
दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ने से वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला जल शोधन संयंत्रों की क्षमता पर प्रभाव पड़ा है। इस वजह से पानी की आपूर्ति प्रभावित आगामी दिनों में भी प्रभावित रह सकती है।
बुधवार को कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़गंज, न्यू राजेंद्र नगर, पटेल नगर, बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, अंबेडकरनगर, दौलतपुर, रामलीला ग्राउंड, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्स, बुराड़ी व दिल्ली कैंट समेत दक्षिणी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में आपूर्ति प्रभावित रहेगी।साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad