बुलंदशहर शराब कांड: …हमारी ऊपर तक है सेटिंग, कहीं पर भी कर लो शिकायत, हमारा कुछ नहीं बिगड़ने वाला

भले ही प्रदेश सरकार राज्य में जहरीली शराब के कारोबार को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही हो, लेकिन अफसरों की लापरवाही से एक बार फिर जहरीली शराब ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी में पांच लोगों की जान ले ली। मृतकों के परिजनों की आंखों से बहते आंसू कही ना कही अफसरशाही को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे हैं।

घटना के बाद रोती-बिलखती गांव की महिलाओं ने बताया कि गांव में जहरीली शराब का कारोबार लंबे समय चल रहा है। इसे लेकर उन्होंने कई बार शिकायत भी की, लेकिन माफिया ने शराब की बिक्री को बंद करने के बजाए उल्टे उन्हें धमकिया दीं। माफिया का कहना था कि चाहे जिससे शिकायत कर लो हमारा कुछ नहीं बिगड़ने वाला, हमारी सेटिंग ऊपर तक है।

महिलाओं ने बताया कि जब वह अपनी पीड़ा को लेकर पुलिस के पास पहुंचीं तो पुलिस ने मामले में खानापूर्ति करते हुए कुछ दिनों के लिए आंशिक रूप से शराब को बंद करा दिया। लेकिन कुछ दिन बाद ही फिर से गांवों में धड़ल्ले से शराब बिकने लगी। महिलाओं ने बताया कि गांव में अवैध शराब की बिक्री को बंद कराने के लिए उन्होंने एक बार तहसील दिवस में भी शिकायत की थी। लेकिन, प्रशासनिक अधिकारियों का हाल भी पुलिस जैसा ही निकला।

उन्होंने भी मामले को गंभीरता के साथ नहीं लिया और गांव में जहरीली शराब की बिक्री धड़ल्ले के साथ होती रही। शराब की बिक्री को रोकने के लिए बनाए गए आबकारी विभाग ने पूरी तरह से असंवेदनशीलता दिखाई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कभी आबकारी विभाग नहीं पहुंचा। महिलाओं का कहना था कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की हीलाहवाली ने आज उनके हंसते खेलते परिवार के लोगों को मौत के मुंह में झोंक दिया।

प्रशासन ने कराई मुनादी
शुक्रवार को सिकंदराबाद के गांव जीतगढ़ी में अवैध शराब पीने से 5 लोगों की मौत के बाद प्रशासन की नींद टूटी और सिकंदराबाद और आसपास के गांव क्षेत्रों में मुनादी कराई गई है। डीएम के निर्देश पर शुक्रवार दोपहर जीतगढ़ी और आसपास के गांवों में मुनादी कराई गई। इसके बाद विभाग की टीम ने घर-घर जाकर लोगों से पूछताछ की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना।साभार-अमर उजाला

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

Exit mobile version