गाजियाबाद। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर भी अब मुरादनगर हादसे के बाद सतर्क हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी विकास कार्य नगर निगम द्वारा कराए गए हैं। उनका भुगतान होने से पहले थर्ड पार्टी जांच कराएगी। प्रदेश सरकार की ओर से सभी नगर निगमों में कराए गए ₹50 हजार रुपयों से अधिक के बड़े विकास कार्यों की जांच मंडलायुक्त की अगुवाई में बनी टीएसी कमेटी से जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर आयुक्त का कहना है कि यह जांच तो कराई ही जाएगी, मगर नगर निगम अब विकास कार्यों में और भी गहनता से जांच कराएगा। उनका दावा है कि जो भी विकास कार्य हो रहे हैं या होने वाले हैं उन सभी की जांच टीएसपी के अलावा नगर निगम थर्ड पार्टी से भी कराएगा।
थर्ड पार्टी से पीडब्ल्यूडी और अन्य विभाग की तकनीकी जांच कराई जाएगी। अगर किसी भी जांच में पाया गया कि कोई खामी पाई गई है तो ऐसे कार्य का भुगतान नहीं होगा।साभार-युग करवट
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad