तंबाकू उत्पादों से संबंधित कंपनियों के प्रायोजित कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लें स्कूल, दिल्ली सरकार ने दिया निर्देश

दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी स्कूलों को कहा है कि वह तंबाकू उत्पादों से संबंधित कंपनियों के किसी भी प्रायोजित कार्यक्रमों में हिस्सा ना लें। इसके साथ ही स्कूलों, छात्रों व शिक्षण संस्थानों को इन कंपनियों की ओर से दिए जाने वाले पुरस्कारों व छात्रवृतियों को भी स्वीकार नहीं करना चाहिए। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की ओर से स्कूलों को इस संबंध में निर्देशित किया गया है।

शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में स्कूल प्राचार्यों को जारी एक पत्र में कहा गया है कि तंबाकू से होने वाले नुकसानों के मद्देनजर उन्हें ऐसे कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहिए, जिसकी प्रायोजक कंपनी किसी भी तरह से तंबाकू उत्पादों के उत्पादन, बिक्री या उपयोग को बढ़ावा देती हो।

निदेशालय की ओर से यह पत्र स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी उन दिशा-निर्देशों के बाद आया है, जिसमें मंत्रालय ने जनता के स्वास्थय को देखते हुए तंबाकू उत्पाद से संबंधित किसी भी कंपनी के फाउंडेशन के किसी भी सहयोग को नहीं लेने को कहा था।साभार-अमर उजाला

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

 

Exit mobile version