मुरादनगर। बिजली का बिल ठीक कराने एवं बिल जमा कराने का झांसा देकर अपने आप को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर एक युवक से 90 हजार रूपए ठग लिए। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है।
नगर की गांधी कॉलोनी निवासी संजय त्यागी ने बताया कि मेरे घर पर मेरी मां शकुंतला देवी के नाम से बिजली का कनेक्शन है। बिजली का अधिक बिल आने के कारण संजीव त्यागी बिल को ठीक कराने विधुत सब स्टेशन पर गए थे। वहां संजीव त्यागी को अर्थ व्यक्ति मिला, जिसने अपने आप को बिजली विभाग का कर्मचारी बताते हुए संजीव त्यागी से कहा कि मैं आपका बिल जल्द ही ठीक करा कर जमा करा दूंगा।
संजीव ने उक्त व्यक्ति को 90 हजार रूपए दे दिए, लेकिन जब अगले महीने का बिल आया तो पता चला कि ना तो बिल ठीक हुआ और ना ही जमा हुआ। संजीव त्यागी का आरोप है कि जब उसने कथित बिजली कर्मी से शिकायत की तो उक्त व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट कर दोबारा पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।
इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार का कहना है कि जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।साभार-युग करवट
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad