COVID-19 की वजह से स्थगित और रद्द हुई परीक्षाएं, ये हैं उनकी नई तारीखें

कोविड-19 के चलते जिन क्षेत्रों पर सबसे ज्यादा असर हुआ, उनमें एजुकेशन अहम हैं. कोविड-19 के चलते तमाम एग्जाम स्थगित/रद्द हुए. जानिए उनकी नई तारीखों के बारे में.

नई दिल्ली. दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप है. इस वायरस से दुनिया का हर हिस्सा बुरी तरह प्रभावित हुआ और वर्तमान में हो रहा है. जिन क्षेत्रों पर सबसे ज्यादा असर हुआ, उनमें एजुकेशन अहम हैं. कोविड-19 के चलते तमाम एग्जाम स्थगित/रद्द हुए. हालांकि बहुत से एग्जाम स्थगित होकर फिर आयोजित किए गए. आइए डालते हैं एक नजर उन्हीं स्थगित/रद्द हुए कॉम्पेटेटिव एग्जाम्स और उनकी नई तारीखों पर.

SBI PO EXAM
13-Nov-2020 को जारी हुआ नोटिफिकेशन
इसकी प्रारंभिक परीक्षा: 31 दिसम्बर 2020, 02 जनवरी 2021, 04 जनवरी 2021, 05 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी.
परीक्षा 29 जनवरी 2021 को आयोजित होगी.
तृतीय चरण की परीक्षा: फरवरी / मार्च 2021 होगी.

IBPS RRB Mains Exam
Officers Scale I एग्जाम 18-Oct-2020 को होना तय हुआ था. ये एग्जाम 30-Jan-2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
Office Assistant एग्जाम 31-Oct-2020 को होना तय हुआ था. ये एग्जाम 20-Feb-2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
Officers Scale II और III एग्जाम 18-Oct-2020 को होना तय हुआ था.

IBPS ने IBPS RRB ऑफिसर स्केल I और कार्यालय सहायक की नई परीक्षा तिथियों की घोषणा की है. इससे पहले, दोनों पदों के लिए परीक्षा की तारीखों को स्थगित कर दिया गया था. ऑफिसर्स स्केल II और III के लिए एकल-स्तरीय परीक्षा 18 अक्टूबर, 2020 को कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की गई थी.

NABARD Grade A
नाबार्ड ग्रेड ए-मेन परीक्षा 24-सितबंर -2020 को आयोजित की गई थी. इससे पहले, COVID-19 के कारण मुख्य परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी.

EXIM Bank
EXIM बैंक मैनेजर भर्ती COVID-19 के प्रकोप के कारण रद्द कर दी गई है. EXIM बैंक प्रबंधक का भर्ती अभियान रद्द कर दिया गया है. आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क आवेदकों को वापस कर दिए जाएंगे,

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पशु चिकित्सा सहायक सर्जन पद के लिए साक्षात्कार अनुसूची जारी की है. पशु चिकित्सा सहायक सर्जन पद के लिए साक्षात्कार 26 से 30 दिसंबर 2020 तक आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट यानी psc.cg.gov.in पर उपलब्ध विवरण साक्षात्कार अनुसूची देखें. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 26 से 30 दिसंबर 2020 तक पशु चिकित्सा सहायक सर्जन पद के लिए साक्षात्कार आयोजित करेगा.

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने Combined Geo-Scientist प्रारंभिक परीक्षा 2020 अनुसूची जारी की है. आयोग 21 फरवरी 2020 को UPSC CGS 2020-21 परीक्षा आयोजित करेगा.

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर वरिष्ठ आर्थिक जांचकर्ता परीक्षा 2015 के लिए साक्षात्कार अनुसूची जारी कर दी है. आयोग 18 से 21 दिसंबर 2020 तक वाइवा-वॉयस टेस्ट आयोजित करेगा. मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर जेल प्रहरी पोस्ट 2020 के लिए संशोधित परीक्षा तिथि जारी की है. MPPEB जेल प्रहरी पद के लिए 11 दिसंबर से 24 दिसंबर 2020 तक परीक्षा आयोजित करेगा.साभार-न्यूज़18

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version