Weather Updates: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और दिल्ली समेत कई राज्यों में शुरू हुई बारिश, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में अचानक से मौसम मे बदलाव आया है। पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी और दिल्ली समेत कई राज्यों में हो रही हल्की बारिश शुरू हो गई। 12 दिसंबर यानी आज पहले दिनों की अपेक्षा दिल्ली समेत कई राज्यों में काफी बदलाव देखने को मिला। आज दिल्ली , यूपी समेत कई राज्यों में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटों के दौरान दक्षिण-दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, द्वारका और IGI हवाईअड्डे पर हल्की बारिश हो सकती है।

हिमालय के क्षेत्र से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके पड़ोसी शहरों में 11-12 दिसंबर को हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया गया था। जबकि जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए बयान के मुताबिक, दिल्ली के कुछ इलाकों में कोहरा, हल्की बारिश और बादल छाए रहे।

भारत के मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राष्ट्रीय राजधानी में आज हल्की बारिश या बूंदा-बांदी के साथ न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा। पिछले काफी दिनों से दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में हल्की बारिश से दिल्लीवासियों को प्रदूषण से भी राहत मिल सकती है।

बिहार में अगले कुछ दिनों तक कोहरे और धुंध से नहीं मिलेगी राहत

उधर, उत्तर भारत में स्थित बिहार में कोहरे की धुंध से कई इलाकों में विजिबिलिटी कम हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोहरे की घनी परत के कारण विजिबिलिटी जीरो होने से यातायात प्रभावित हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि फिलहाल अगले 2-3 दिनों तक कोहरे और धुंध से राहत नहीं मिलेगी। वहीं राजधानी पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि अगले दो दिन पटना का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है।

उत्तराखंड में अगले तीन बारिश का अनुमान

वहीं उत्तराखंड में भी एकबार मौसम ने करवट ली है। केदारनाथ गंगोत्री-यमुनोत्री समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है।वहीं राजधानी देहरादून समेत कई क्षेत्रों में तेज गर्जना के साथ रात से ही बारिश जारी है। इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। रुक-रुक कर हो रही बारिश से कई इलाकों की बिजली भी गुल हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है। साभार-दैनिक  जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version