गाजियाबाद, फर्रूखनगर में 12 घरों पर छापा, लाखों के पटाखे बरामद

DJHâãUæØ·¤ ÂéçÜâ ¥çÏÿæ·¤ ·ñ¤àæß ·é¤×æÚUÐÁæ»ÚU‡æ·¤ÅU¥æ©UÅU ·ð¤ çÜ°

साहिबाबाद। पुलिस-प्रशासन की टीम ने मंगलवार को फर्रूखनगर में छापा मारकर 12 घरों से दो ट्रॉली पटाखे बरामद किए। एसडीएम लोनी के नेतृत्व में तहसील, दमकल, विद्युत विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व पुलिस समेत अन्य विभागों की अधिकारियों की दस-दस टीमों ने इलाके के कई घरों में छापा मारा। सुबह से शाम तक चली कार्रवाई के बाद अधिकारियों ने बरामद पटाखों को गड्ढे में पानी डलवाकर नष्ट करा दिया। इनकी कीमत 50 लाख से ज्यादा बताई जा रही है।

लोनी एसडीएम खालिद अंजुम ने बताया कि फर्रूखनगर गांव को दस सेक्टर में बांटकर तहसील, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों की तैनाती की गई। इस बीच कई घरों में पटाखे बरामद करने के लिए छापे मारे गए। इस दौरान अधिकारियों ने लाखों रुपये के करीब दो ट्राली पटाखे बरामद किए। बताया कि बरामद पटाखों को एक खाली खेत में जेसीबी मशीन से गड्ढा कराकर नष्ट करा दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से गांव के लोगों में अफरातफरी रही। कुछ लोगों ने पटाखों को दूसरी जगह छुपाने का प्रयास भी किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

खंडहर घर में नया ताला देखकर हुआ शक : एएसपी केशव कुमार ने बताया कि फर्रुखनगर के एक खंडहर जैसे घर में तीन नए ताले लगे थे। उसे देखकर थोड़ा शक हुआ। इसके बाद ताले खुलवाकर देखा को वहां पटाखे बरामद हुए। इसके बाद उन्हें जब्त कर ट्रॉली में ले जाकर नष्ट करा दिए। सभी लोगों को सख्त चेतावनी दी गई है कि कोई भी प्रदूषण फैलाने के लिए पटाखे नहीं रखेंगे। यदि किसी के पास पटाखे एकत्रित करने की सूचना मिली तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।साभार-अमर उजाला

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version