गाजियाबाद। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए निगम के सभागार में वर्कशॉप का आयोजन किया गया ।
वर्कशॉप में नगर आयुक्त के साथ सभी अधिकारियों को शहर को बेहतर बनाने की ट्रेनिंग दी गई। नगर निगम द्वारा हर वर्ष स्मार्ट सिटी बनाने के लिए बेहतर उपायों पर वर्कशॉप आयोजित की जाती है। इसमें अधिकारियों को यह बताया जाता है कि शहर को रैंकिंग प्रदान करने के लिए किस क्षेत्र में कितने नंबर दिए जाएंगे। शुक्रवार को निगम सभागार में नेशनल अर्बन प्लेटफार्म द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया गया ।इस मौके पर नगर आयुक्त मंदिर सिंह तंवर के साथ दो अपर नगर आयुक्त सभी जोनल अधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर संस्था के निदेशक पासिम तिवारी ने कहा कि शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए टीमवर्क का होना जरूरी है। इसमें सिर्फ साफ-सफाई के नंबर अर्जित नहीं किए जाते हैं, बल्कि विभिन्न मापदंडों पर शहर को परखा जाता है। इसमें कूड़ा निस्तारण, डंपिंग की व्यवस्था, ओडीएफ की स्थिति, परिवहन सार्वजनिक शौचालय जैसी चीजों को अकाउंट किया जाता है। इसलिए इसके लिए निगम के सभी विभागों का समन्वय के साथ काम करना जरूरी है ।
इस मौके पर अधिकारियों को प्रोजेक्ट मशीन से विस्तृत जानकारी दी गई इस मौके पर नगर आयुक्त के साथ अपर नगर आयुक्त आर्यन पांडे प्रमोद कुमार लेखा अधिकारी अरुण मिश्रा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश सिंह उद्यान प्रभारी डॉ अंजू सिंह उपस्थित थे।साभार-निवाण टाइम्स
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad