गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्नातक/शिक्षक निर्वाचन-2020 चुनाव हो निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण – जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय

गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्नातक / शिक्षक निर्वाचन-2020 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारीगण को निर्देशित करते हुए कहा कि विधान परिषद स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की अधिसूचना जारी होने के पश्चात से दिनांक 26.12.2016 की गाइड लाईन का पूर्णतः अनुपालन किया जाये। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कोविड-19 महामारी की गाइड लाईन का पालन किया जाना सुनिश्चित कराएं। और अंतिम प्रकाशन के बाद बढ़े हुए मतदाताओं की संख्या के अनुसार मतदाता सूची की जांच कराना सुनिश्चित करें।

मतदान प्रशिक्षण के दौरान भी कोविड-19 महामारी के नियमों का पूर्णतः पालन किया जाये। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि मतदान कार्मिकों की नियुक्ति के समय किसी मतदाता की डयूटी न लगने पाये। बैलट बक्सों की सफाई, तेल, ग्रीसिंग, मरम्मत आदि की समय से व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करें।आर0ओ0 हैण्डबुक के एनेक्जर 4ए के अनुसार सामग्री एवं अन्य व्यवस्थाओं की व्यवस्था कराई जाये। मतदान के दिन सभी कर्मचारियों को मास्क, सेनेटाइजर आदि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

थर्मल स्कैनिंग 100.4 के तापमान को मानक नापते हुए पोल कराना, अधिक तापमान होने पर मतदाता को अलग बिठाया जाये और सबसे अंत में उसका मतदान कराया जायेगा। बूथों के बाहर सोशल डिस्टेस्टिंग के लिए गोले बनाये जाये। प्रत्येक बूथ को क्षेत्रीय स्वारथ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जोड़ा जाये ताकि आपातकालीन स्थिति में तत्काल चिकित्सा आदि की सुविधा मिल सके। मतदाताओं द्वारा मतदान में निश्चित बैंगनी रंग के स्कैच पैन का प्रयोग किया जाये। मतदान केन्द्र के बाहर कोविड-19 के तहत प्रयुक्त सामग्री को इकटठा किये जाने हेतु 02 डस्टबिन रखें जाये जिसके डिस्पोजन का कार्य मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्मिकों द्वारा किया जाये।

ग्राम पंचायतों से आक्सीमीटर की व्यवस्था की जाए साथ ही मतदाताओं को हैण्ड ग्लब्स दिये जाना सुनिश्चित कराएं एवं बूथों पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की जाये। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव प्रशिक्षण पर विशेष बल दिया जाए एवं चुनाव संपन्न कराने में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही चुनाव सामग्री क्या क्रेय बजट के अंदर एवं दरों के अनुरूप कराना सुनिश्चित कराएं। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एक्सियन पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया गया कि पोलिंग स्टेशन एवं पोलिंग बूथों पर सही बेरीकेटिंग की व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, अपर जिलाधिकारी वि0 एवं रा0 यशवर्धन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह,अपर जिलाधिकारी प्रशासन, जिला विकास अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी, अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी वीर सिंह, सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version