गाजियाबाद। सोमवार शाम पैठ बाजार वैशाली सेक्टर 6 और वसुंधरा सेक्टर 19 का स्वच्छ वैशाली वसुंधरा टीम द्वारा साफ सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और पॉलीथिन का प्रयोग ना करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है तथा दुकानदारों को साफ सफाई के विषय में जागरूक किया गया।
पिछले 5 हफ्तों से यह अभियान स्थितियां सामान्य होने तथा सप्ताहिक बाजार लगने और उनसे उत्पन्न हो रही परेशानियों के कारण वैशाली सेक्टर 6 के लोगों द्वारा नियमित रूप से चलाया जा रहा है।स्थितियां सामान्य हो रही हैं तथा पैठ बाजार संचालन करने वाले ठेकेदार के माध्यम से दुकान लगाने वालों को सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा है।
विगत कुछ समय से नियमित रूप से मॉनिटरिंग का यह लाभ हुआ है की विक्रेता भी इस विषय पर जागरूक हो गए हैं। दुकानदार और ग्राहक दोनों को इस विषय पर जागरूक किया जा रहा है। इस विषय पर आगे नगर निगम गाजियाबाद के सहयोग से कार्य किया जाएगा।
नियमित रूप से अभियान चलाए जाने का यह फर्क हो रहा है की आज सुबह के समय साफ सफाई वाले स्वयं ही पहुंच गए। पिछले सप्ताह इनके ठेकेदार से स्वच्छ वैशाली वसुंधरा टीम के लोगों ने इस विषय पर सहयोग का आग्रह किया था तथा इन्हें बताया गया था कि यदि वे साफ सफाई नहीं रखेंगे तो इन्हें यहां पर लगने नहीं दिया जाएगा।
इस अवसर पर पुष्कर रावत,. कौशल शर्मा, मिथिलेश कुमार, दीपक चोपड़ा, सी एस पांडे, प्रवीण, रविंद्र नेगी, अभिषेक , नंद नेगी, तथा अन्य सदस्य शामिल रहे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad