NEET- UG 2020 रिजल्ट घोषित:NTA ने जारी किया स्कोर कार्ड, उड़ीसा के शोएब आफताब ने रचा इतिहास, 720 में से 720 अंक हासिल कर बने ऑल इंडिया टॉपर

  • ऑफिशियल वेबसाइट, ntaneet.nic.in और nta.nic.in पर देखे जा सकते हैं रिजल्ट
  • NEET 2020 की फाइनल आंसर की जारी, कैंडिडेट्स विषय के हिसाब से आंसर की वेबसाइट पर देख सकते हैं

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार को पूरे दिन इंतजार कराने के बाद NEET 2020 के रिजल्ट्स शाम को घोषित कर दिए हैं। 13 सितंबर और 14 अक्टूबर को हुई परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर अपने स्कोर चेक कर सकते हैं। परीक्षा में शोएब आफताब ने ऑल इंडिया टॉप किया है। शोएब ने परीक्षा में 720 में से 720 अंक हासिल कर इतिहास कर रच दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शोएब ने ना सिर्फ पूरे अंक हासिल किए हैं, बल्कि वह NEET परीक्षा में टॉप करने वाला उड़ीसा का पहला छात्र बन गया है। रिजल्ट के साथ ही एजेंसी ने फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है।

50% अंक हासिल करने वाले हुए सफल

परीक्षा में 50 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक हासिल करने वाले कैंडिडेट्स को सफल माना जाएगा। हालांकि, मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में सीटें मेरिट-आधारित काउंसलिंग के आधार पर दी जाती हैं। काउंसलिंग नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) द्वारा आयोजित की जाएगी, जिसने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) को रिप्लेस किया है।

NEET 2020 कटऑफ लिस्ट परर्सेंटाइल

कैटेगरी परर्सेंटाइल
UR 50th
OBC, SC, ST 40th
OR/EWS-PH 45th

कटऑफ स्कोर

UR/EWS 720-147
OBC 146-113
SC 146-113
ST 146-113
UR/EWS-PWD 146-129

सफल हुए कैंडिडेट्स

UR 50th 68,2406
OBC 40th 61,265
SC 40th 19,572
ST 40th 7,837

रिजल्ट के बाद शुरू होगी काउंसलिंग

NEET के रिजल्ट जारी होने के बाद, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS), AIQ (All India Quota) सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा। परीक्षा में क्वालिफाय हुए कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान, उम्मीदवारों को अपना व्यक्तिगत, शैक्षणिक, NEET रिजल्ट, कॉन्टैक्ट डीटेल्स और अन्य जानकारी भरनी होंगे।

रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद ही ऑफिशियल वेबसाइट के क्रैश होने के कारण कैंडिडेट्स ट्विटर पर अपना गुस्सा निकालते भी नजर आए।

Exit mobile version