मेरठ। संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.Ed की ऑनलाइन काउंसलिंग 19 अक्टूबर से होगी। लखनऊ विश्वविद्यालय ने इसका शेड्यूल गुरुवार को जारी कर दिया है। काउंसलिंग तीन चरणों में की जाएगी। मुख्य और पूल काउंसलिंग के बाद खाली सीटों पर सीधे प्रवेश प्रक्रिया 23 नवंबर से शुरू होगी। इस बार शून्य शुल्क की सुविधा केवल सरकारी और अनुदानित महाविद्यालयों में दी जाएगी ।
मुख्य काउंसलिंग के प्रथम चरण की ऑनलाइन प्रक्रिया में स्टेट रैंक 1 से 50 हजार तक के अभ्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। 19 अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा । रजिस्ट्रेशन के दौरान काउंसलिंग शुल्क ₹750 और कॉलेज का अग्रिम शुल्क ₹5000 अभ्यार्थियों को जमा कराना होगा। अभ्यार्थी 20 से 22 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन और प्रवेश के लिए महाविद्यालय का चयन कर सकेंगे। 23 अक्टूबर को प्रवेश के लिए महाविद्यालय के विकल्प का चयन कर सकेंगे। प्रथम चरण में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को सीटों का आवंटन 24 अक्टूबर को किया जाएगा। अभ्यार्थी 25 से 27 अक्टूबर तक अपनी शुल्क का भुगतान व प्रवेश के लिए सीट कंफर्मेशन कर सकेंगे ।
दूसरे चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में स्टेट रैंक 50,001 से लेकर 140000 तक और प्रथम चरण के छूटे हुए अभ्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। 24 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। मुख्य काउंसलिंग के तीसरे चरण में स्टेट रैंक 140000 से लेकर 240000 तक और प्रथम व द्वितीय चरण के छूटे हुए अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे । चौथे चरण में स्टेट रैंक 240000 से अंतिम स्टेट रैंक तक और पहले दूसरे और तीसरे चरण के छूटे हुए अभ्यार्थी प्रतिभाग करेंगे ।साभार – निवाण टाइम्स
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post