गाजियाबाद। हैपेटाइटिस जैसी घातक बीमारी की जांच और इलाज को लेकर जिले के मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब मरीजों को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत देते हुए जिले में ही हैपेटाइटिस सेंटर खोले जाने का निर्णय लिया है। गाजियाबाद के साथ ही प्रदेश के नौ अन्य जिलों में भी इस तरह के ट्रीटमेंट सेंटर बनाए जाएंगे। इस संबंध में महानिदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा की ओर से पत्र जारी किया गया है। जिसमें वायरल हैपेटाइटिस की रोकथाम और उपचार के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं।
यह सेंटर केंद्र सरकार की ओर से सरकारी अस्पताल में खोले जाएंगे इसके लिए अलग से प्रशिक्षित टीम भी तैनात की जाएगी। इस सेंटर में हैपेटाइटिस बी और पी की जांच वैक्सीनेशन और उपचार की व्यवस्था होगी। अभी तक यह सुविधा और लखनऊ और मेरठ के अस्पतालों में ही उपलब्धि मरीजों को इलाज के लिए इन जिलों की दौड़ लगानी पड़ती थी, लेकिन अब प्रदेश के 10 जिलों में यह सुविधा शुरू होने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
सेंटर के लिए गठित होने वाली टीम में नोडल अधिकारी प्रभारी चिकित्साधिकारी फिजिशियन मेडिकल ऑफिसर लैब टेक्नीशियन फार्मासिस्ट और डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल होंगे। महानिदेशक की ओर से दिए गए निर्देशों में कहा गया है कि सेंटर खोलने के साथ गठित की गई टीम की जानकारी भी जल्द से जल्द शासन को भेजी जाए। जिससे आगे की कार्यवाही को अमल में लाया जा सके। सीएमओ डॉक्टर एनके गुप्ता ने बताया कि जिले में जल्द ही हैपेटाइटिस सेंटर शुरू कर दिए जाएंगे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad