नोएडा में कोरोना से निपटने के लिए इंतजाम और पुख्ता किए जाएंगे, अपर मुख्य सचिव ने हालात का जायजा लिया

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 से बचाव और उसकी रोकथाम की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ अमित मोहन प्रसाद ने बैठक की। कोविड-19 की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सेक्टर-59 में बने कोविड-19 एकीकृत नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के पश्चात जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

प्रसाद ने बैठक के दौरान जनपद में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या और अब तक हुई मौतों की जानकारी ली है। उन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों के बारे में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने इसके अलावा अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या, दवाई एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के बारे में भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली।

उन्होंने समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग को और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सुहास एलवाई, स्वास्थ्य विभाग की अपर निदेशक मंजू और सीएमओ डॉ.दीपक ओहरी सहित सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version