PNB बैंक ने ग्राम संपर्क अभियान का किया शुभारंभ – सरकारी सुरक्षा योजनाओं व डिजिटल की दी जानकारी

पंजाब नैशनल बैंक ने 02 अक्टूबर को ग्राम संपर्क अभियान का आयोजन किया, तथा इसका आयोजन 31 दिसम्बर, 2020 तक जारी राहेंगा जिसमें देश के 500 जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

गाजियाबाद। दिनांक 02 अक्टूबर को ग्राम संपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया। गाजियाबाद जिले में 03 गावों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। गाँव सुल्तानपुर में श्री एम.सुंदरम, महाप्रबंधक, शाखा रावली कलाँ के अंतर्गत ग्यासपुर गाँव में श्री एम.सी.भट्ट, उप महाप्रबंधक व गोविंदपुरी शाखा के अंतर्गत सारा गाँव में श्री राजीव बंसल, मण्डल प्रमुख की गरिमामय उपस्थिती रही। ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब नैशनल बैंक किसानों व ग्रामीणों की हर जरूरत पूरी करने के लिए कृतसंकल्प है। जिस किसी भी प्रकार की जरूरत हो, उसके लिए समाधान बैंक के पास उपलब्ध है।

भारत सरकार की जनोपयोगी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने और अपने जीवन-स्तर में सुधार लाने का भी सुझाव दिया। ग्राम संपर्क अभियान के दौरान आधार सीडिंग, मोबाइल सीडिंग की गई व ऋण-वितरण किया गया। विभिन्न सरकारी सुरक्षा योजनाओं यथा अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन-ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि में पंजीकरण किया गया। डिजिटल अपनाएं के अंतर्गत आधार भीम, यूपीआई, पीएनबी वन तथा वित्तीय साक्षरता के विषय में जानकारी प्रदान की गई। गाँव सुल्तानपुर में श्री एस.पी.यादव, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, श्री राकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी ने उपस्थित होकर आम जनता का मार्गदर्शन किया।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version