प्रदेश में बढ़ते बलात्कार और महिलाओं पर हो रहे अपराधों के मद्देनज़र वसुंधरा वैशाली और प्रह्लादगढ़ी में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को ठीक कराने के लिए स्थानीय निवासियों ने नगर निगम वसुंधरा ज़ोनल कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
गाजियाबाद। आक्रोश मार्च कमिटी द्वारा उत्तर प्रदेश में हाल में हुए बलात्कार की घटनाएँऔर अन्य अपराधों को देखते हुए वसुंधरा वैशाली और प्रह्लादगढ़ी में भी भय का माहौल क़ायम है। वसुंधरा वैशाली और प्रह्लादगढ़ी में हज़ारों की संख्या में स्ट्रीट लाइट ख़राब पड़ी है कुछ स्थानों पर तो ऐसे हैं जहाँ चार सौ मीटर तक अंधेरा व्याप्त है ऐसी स्थिति में शाम होते ही माहौल बहुत ही भयानक और ख़तरनाक हो जाता है और बहुत भयभीत करने वाला होता है, अंधेरे के कारण महिलाएँ बच्चियां बच्चे और यहाँ तक कि पुरुष भी घर से बाहर निकलने में डरते हैं। अंधेरे का फ़ायदा उठाकर असामाजिक तत्व भी यहाँ जहाँ तहाँ शराब पीते नज़र आते हैं और गले की चेन खींचते हैं। चोरी और लूट जैसी अपराधिक वारदातों को अंजाम देते है। अँधेरे की वजह से नागरिक पुलिस और यहाँ तक कि CCTV कैमरे की नज़र से बच जाते है ।
आज किसान चौक से पैदल मार्च करते हुए वसुंधरा ज़ोनल कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा गया ।
इसी बात के संज्ञान में आने के बाद आक्रोश मार्च कमेटी ने नगर निगम वसुंधरा ज़ोन कार्यालय पर प्रदर्शन कर नगर आयुक्त के नाम से ज़ोनल अधिकारी सुनील राय को ज्ञापन सौंपा और उनसे माँग की कि सोमवार तक अगर सभी लाइटों को दुरुस्त नहीं कराया गया तो आने वाले मंगलवार को हम नगर निगम मुख्य कार्यालय गाज़ियाबाद पर प्रदर्शन करेंगे। एक हफ़्ते बाद अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करते हुए प्रशासन से अनुमति लेकर धरना प्रर्दशन और जुलूस का सहारा लेना पड़े तो वह भी लेंगे ।
आज के उस प्रदर्शन में गिरीश शर्मा , बीरपाल मल्लिक , राजीव रंजन ,राजेन्द्र सिंह , आर एस भंडारी , ओपीन चौधरी , के सी गुप्ता , देव सेंगर , राजेन्द्र सिंह बिष्ट ,धर्मेन्द्र गुप्ता ,अरुण सिंह ,एवं अन्यलोग उपस्थित रहे ।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post