नोएडा एक्सप्रेस वे सेक्टर 135 थाना पुलिस ने वांछित चल रहे दो खनन माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया एक्सप्रेसवे थाना प्रभारी योगेश मलिक खनन माफिया शराब तस्कर गांजा तस्कर के विरुद्ध कहर बनकर टूट पड़े सोमवार को एक्सप्रेसवे थाना थानाध्यक्ष योगेश मलिक ने मुखबिर की सूचना पर खनन अधिनियम के तहत धारा 147 148 149 323 324 307 308 504 506 आईपीसी व 4/21 अवैध खनन अधिनियम के तहत फरार चल रहे दो वंचित खनन माफिया को मुखबिर की सूचना पर गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र स्थित कोविड 19 सेंटर अस्पताल के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सत्यवीर त्यागी पुत्र राजेंद्र निवासी दलेलपुर थाना नॉलेज पार्क गौतम बुद्ध नगर व सतीश पुत्र राजेंद्र निवासी दलेलपुर थाना नॉलेज पार्क गौतम बुद्ध नगर को बताया। थानाध्यक्ष योगेश मलिक ने बताया कि पकड़े गए खनन माफियाओं के विरुद्ध थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत था। जिसके चलते आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है ।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad