अयोध्या। रोहतास से लाई गई मोरंग से भरी ट्रक को कुछ बदमाशों द्वारा थाना कुमारगंज क्षेत्र से अगवा की गई थी। जिसके संबंध में सासाराम बिहार के रहने वाले सत्येंद्र यादव ने कुमारगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। डीआईजी व एसएसपी दीपक कुमार के निर्देशन में इस लूट कांड का खुलासा 36 घंटे के अंदर हुआ। पुलिस ने बताया कि लूट के पहले ट्रक कोतवाली बीकापुर के खजुरहट मंडी गई थी। जिसके बाद बिचौलिए ने मोरंग से भरी ट्रक खजुराहट में ना बिकने पर फोन कर कुमारगंज बुलवा लिया। कुमारगंज से अगवा कर ट्रक को सुल्तानपुर के हलियापुर में ले जाया गया। जिसके बाद हलियापुर के गोविंद सिंह ब्रिक फील्ड से इंडिगो पर जबरदस्ती ड्राइवर को बिठाकर अगवा किया गया।
वहीं कब्जे से छूटने के बाद ड्राइवर ने कुमारगंज में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। गिरफ्तार सभी आरोपी अंबेडकरनगर अयोध्या व सुल्तानपुर के रहने वाले हैं। सभी आरोपी पुलिस की कस्टडी में ।आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने मोरंग भरी ट्रक, घटना में प्रयुक्त इंडिगो कार मोटरसाइकिल, एक पिस्टल, दो कारतूस व एक तमंचा बरामद कर ली है। आरोपियों को पकड़ने वाले पुलिस टीम को डीआईजी व एसएसपी दीपक कुमार ने 10 हजार का इनाम दिया है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad