देश की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने को लेकर शासन ने कवायद की तेज, सीएम आवास पर हुई बैठक

लखनऊ। देश की सबसे बड़ी एवं खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंभीर हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने आज अपने सरकारी आवास पर फिल्मी हस्तियों के साथ बैठक कर फिल्म सिटी पर मंथन किया गया। आज की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ फिल्म निर्माता-निर्देशक शैलेश सिंह, केवी विजेंद्र प्रसाद, अशोक पंडित, गायक कैलाश खेर, एक्टर मनोज जोशी, नितिन देसाई, विनोद बच्चन, पद्म कुमार, हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव, गायक उदित नारायण व अनूप जलोटा शामिल हुए।

इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से निर्माता-निर्देशक सौन्दर्या रजनीकांत, विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर, नीरज पाण्डेय, डेविड धवन, सुभाष घई, शारिक पटेल, भूषण कुमार, चंद्र प्रकाश द्विवेदी, राज शांडिल्य, रवीना टंडन, परेश रावल, सतीश कौशिक, विशाल चतुवेर्दी, जॉन मैथ्यू प्रधान, प्रियदर्शन, महावीर प्रसाद, अनामिका श्रीवास्तव, महावीर जैन, मुराद अली खान, ओम राऊत, संदीप सिंह, दीपक दलवी व मनोज मुंतस्सिर शामिल हुए।

सीएम आवास पर हुई बैठक में योगी सरकार ने यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण द्वारा 1000 एकड़ में फिल्म सिटी बनाने के प्रस्ताव का प्रेजेंटेशन दिया। इस दौरान बताया गया कि यमुना प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित फिल्म सिटी से मात्र छह किलोमीटर पर एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है।

तीनों प्राधिकरणों ने शासन को भेजा फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव

नोएडा प्राधिकरण ने 500 एकड़ जमीन में फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव भेजा है जिसमें से 200 एकड़ जमीन नोएडा प्राधिकरण के पास है और 300 एकड़ जमीन खरीदनी होगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 550 एकड़ जमीन में फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव भेजा है। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा अथॉरिटी ने 500 एकड़ में फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव भेजा है। ये जमीन सेक्टर 162,164,165,166 में है। इसमें 200 एकड़ जमीन प्राधिकरण के पास है। अप्रूव हो जाने के बाद 300 एकड़ जमीन खरीदनी होगी।

उल्लेखनीय है कि यमुना प्राधिकरण ने 1000 एकड़ में फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव भेजा था। ग्रेटर नोएडा व नोएडा प्राधिकरण ने क्रमश: 550 एकड़ और 500 एकड़ का प्रस्ताव भेजा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जिस जमीन का प्रस्ताव भेजा है वहां नाइट सफारी बनाने की योजना थी। अगर फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव पास हो जाता है तो नाइट सफारी का प्रस्ताव कैंसल हो सकता है।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version