महिलाओं के धरना प्रदर्शन को लेकर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय मौके पर पहुंचे

गाजियाबाद। जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय को जैसे ही सूचना प्राप्त हुई कि कुछ महिलाएं कलेक्ट्रेट के गेट पर किसी समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही हैं। जबकि यह मामला पुलिस से संबंधित था फिर भी जिला अधिकारी के द्वारा इस घटना को तुरंत संज्ञान में लेते हुए, वह मौके पर पहुंचे जहां पर कुछ महिलाएं जिलाधिकारी के सरकारी वाहन के आगे विरोध प्रदर्शन करने लगी। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित सभी महिलाओं की समस्या को बहुत ही गहनता के साथ अनुश्रवण किया और घटना ज्ञात हुई कि महिलाओं के द्वारा थाना कवि नगर में एक ट्रैक्टर चोरी की घटना को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित थानाध्यक्ष कवि नगर को संबंधित प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करने के संबंध में निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर इस संपूर्ण प्रकरण की जानकारी भी तलब की गई है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version