और बिगड़ गई है पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत, अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्वास्थ्य कल के मुकाबले थोड़ा बिगड़ गया है। वो फेफड़े में संक्रमण के कारण गंभीर रूप से कॉमा में हैं। आर्मी हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की गहन देखभाल कर रही है।

84 साल के मुखर्जी का उपचार कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि अब भी वह वेंटिलेटर पर हैं। प्रणब मुखर्जी ने 2012 से 2017 के बीच देश के 13वें राष्ट्रपति का दायित्व संभाला था। बता दें कि मुखर्जी को 10 अगस्त को दिल्ली छावनी स्थित सेना के रिसर्च ऐंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसी दिन उनके दिमाग की सर्जरी हुई थी।

Exit mobile version