उत्तर प्रदेश के आगरा में एक घर से तीन लाशें मिली हैं। बताया जा रहा है कि मां-बाप और बेटे की जली हुई लाश मिली है। खास बात है कि घर के मालिक रामवीर के हाथ और पैर टेप से बंधे हुए हैं। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एत्माद्दौला क्षेत्र में घर के तीन सदस्यों की लाश कमरे के अंदर जली मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक रामवीर परचून की दुकान चलाते थे। घर मे उनके साथ पत्नी मीरा देवी और बेटा बबलू रहता था। सुबह पड़ोस के लोग रामवीर के घर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर उनकी चीख निकल गई। रामवीर , मीरा देवी और बबलू के जले हुए शव कमरे में दिखे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
फिलहाल, लाशों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। इसके साथ ही आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने भी हत्या के एंगल की जांच शुरू कर दी है।आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने की कोशिश की जा रही है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad